Gadar 2: क्या है गदर 2 का रामायण-महाभारत कनेक्शन? डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया सच
22 साल बाद दर्शकों को एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस बार की कहानी में आपको फिर से एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा। गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी।

Gadar 2 Sunny Deol Film: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी गदर 2 को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किय गया है। 22 साल बाद इस आइकॉनिक फिल्म के सीक्वल को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इस वक्त गदर 2 को लेकर काफी बज बना हुआ है। ऐसे में अब डायरेक्टर अनिल शर्मा की गदर 2 का महाभारत से कनेक्शन होने को बात को लेकर चर्चा बनी हुई है। तो क्या यह सनी देओल गदर 2 महाभारत से इंस्पायर है?
आखिर क्या है गदर 2 का रामायण-महाभारत कनेक्शन
दरअसल, गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान सनी देओल से जब ये सवाल किया गया था कि फिल्म में भारी गाड़ी का पहिया ठीक वैसे ही उठा रहे हैं जैसे महाभारत में अर्जुन ने भगवान श्री कृष्ण के साथ युद्ध में उठाया था। ये सुनते ही अनिल शर्मा ने फिल्म का महाभारत और रामायण कनेक्शन के सवाल पर जवाब दिया। अनिल शर्मा ने कहा, 'मेरी फिल्म गदर रामायण और महाभारत जैसी धार्मिक पुराणों से काफी प्रेरित है। पिछली फिल्म रामायण से प्रेतिर थी, जिसमें श्री राम माता सीता को लेने लंका जाते हैं, जैसे तारा सिंह पाकिस्तान सकीना को लेने गया था।'
धमाकेदार रहा गदर 2 के ट्रेलर
गदर 2 के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस में इसको लेकर काफी क्रेज बना हुआ है। ऐसे में अब फिल्म के रिलीज का फैंस को ब्रेसबी से इंतजार है। 22 साल बाद दर्शकों को एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस बार की कहानी में आपको एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा। गदर 2 की कहानी की बात करें तो इसमें 1970 में भारत-पाकिस्तान के बीच के युद्ध की झलक देखने को मिलेगा। बता दें, ये मूवी सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।