Sara Ali Khans awkward situation gone viral on the social media as she poses with ex boyfriend Kartik Aaryan watch video - Entertainment News India Kartik Aaryan संग पोज देते हुए गायब हुई सारा अली खान के चेहरे की हंसी, लोगों बोले- क्या नाटक है?, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sara Ali Khans awkward situation gone viral on the social media as she poses with ex boyfriend Kartik Aaryan watch video - Entertainment News India

Kartik Aaryan संग पोज देते हुए गायब हुई सारा अली खान के चेहरे की हंसी, लोगों बोले- क्या नाटक है?

Sara Ali Khan and Kartik Aaryan Video: मुंबई में एक इवेंट के दौरान सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मुलाकात हुई और इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अब लोग सारा को ही जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।

Garima Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 03:51 PM
share Share
Follow Us on
Kartik Aaryan संग पोज देते हुए गायब हुई सारा अली खान के चेहरे की हंसी, लोगों बोले- क्या नाटक है?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब चर्चा में रहती है। लोगों की नजर अक्सर इस बात पर होती है कि सारा इन दिनों किसे डेट कर रही हैं? फिलहाल तो सारा अली खान की लव लाइफ को लेकर इस वक्त कई तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ वह सालों बाद साथ दिखीं। दरअसल एक इवेंट के दौरान सारा अली खान का सामना कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से हुआ और मीडिया फोटोग्राफर्स की गुजारिश पर दोनों ने साथ में तस्वीरें भी क्लिक करवाईं लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अब लोग सारा अली खान को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। 

गायब हुई सारा के चेहरे की हंसी 
बीती रात मुंबई में हुए इवेंट से एक वीडियो सामने आया है, जोकि लोगों के बीच लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और वरुण धवन नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन मीडिया फोटोग्राफर्स की गुजारिश पर सारा को साइड में ले जाकर पोज देने लगते हैं। इस दौरान सारा अली खान असहज हो जाती हैं और उनके चेहरे की हंसी गायब हो जाती है। इस वीडियो को देखते ही लोग सारा अली खान को खरी खोटी भी सुनाने लगे हैं। एक शख्स ने लिखा है, 'भूल भुलैया 2 देखने के बाद पता चल जाएगा कि वह कितना बड़ा स्टार बन चुका है। इतना एटीट्यूड अच्छा नहीं है सारा जी..।' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'इतना नौटंकी कौन करता है भाई?'

कार्तिक के साथ जुड़ा था सारा का नाम 
अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही सारा अली खान इस बात को लेकर मशहूर हो गई थीं कि कार्तिक आर्यन उनका क्रश हैं। करण जौहर के चैट शो पर आकर सारा अली खान ने खुलकर इस पर चर्चा भी की थी। कुछ महीनों बाद ही दोनों डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल के सीक्वल में भी साथ दिखें। फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन के दौरान खूब हल्ला हुआ कि सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि फिल्म रिलीज होते ही दोनों अपने-अपने रस्ते हो लिए। इसके बाद कभी भी दोनों साथ नहीं दिखे। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को दोबारा साथ में देखने की चाह रखने वालों की कमी नहीं है लेकिन जब दोनों मिले तो उनके बीच एक अलग तरह की ऑक्वर्ड सिचुएशन क्रिएट हो गई। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।