Sara Ali Khan crashed a wedding party with Ananya Panday and then she danced अनन्या पांडे को लेकर बिन बुलाए शादी में पहुंच गई थीं सारा अली खान, और फिर हुआ कुछ ऐसा, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sara Ali Khan crashed a wedding party with Ananya Panday and then she danced

अनन्या पांडे को लेकर बिन बुलाए शादी में पहुंच गई थीं सारा अली खान, और फिर हुआ कुछ ऐसा

अनन्या पांडे और सारा अली खान बहुत अच्छी दोस्त हैं। अनन्या ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सारा उन्हें लेकर एक शादी में बिन बुलाए पहुंच गईं। वहां अंकल्स के साथ वह डांस करने लगीं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSat, 16 Dec 2023 06:15 PM
share Share
Follow Us on
अनन्या पांडे को लेकर बिन बुलाए शादी में पहुंच गई थीं सारा अली खान, और फिर हुआ कुछ ऐसा

अनन्या पांडे और सारा अली खान को हाल ही में 'कॉफी विद करण 8' में देखा गया। शो में उनके बीच की बॉन्डिंग नजर आई। कभी वो एक दूसरे की टांग खींचती दिखीं तो कभी मस्ती करते हुए। अनन्या की आने वाली फिल्म 'खो गए हम कहां' है। यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में एक इंटरव्यू में अनन्या ने खुलासा किया कि सारा ने एक शादी की पार्टी में हंगामा कर दिया था और उन्हें उससे बाहर खींचना पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया यह मजेदार घटना पिछले साल हुई थी।

बिना बुलाए शादी में पहुंचीं
अनन्या ने पिंकविला के साथ इंटरव्यू में कहा कि, 'मैं सारा के साथ एक शादी में बिना बुलाए पहुंच गई। असल में यह शादी नहीं थी, यह एक शादी की पार्टी थी। हम कहीं डिनर कर रहे थे और हम वहां से गुजर रहे थे। हमने तेज आवाज में हिंदी गाने बजते हुए सुना और सारा तो सारा है ही। उसने कहा, मैं अंदर जा रही हूं और डांस करने वाली हूं। सारा डांस फ्लोर के बीच में चली गई और अंकल्स के साथ डांस करने लगी... और मैंने उसे डांस फ्लोर से लगभग खींचा।'

आदर्श गौरव ने जताई हैरानी
'खो गए हम कहां' में अनन्या के साथ आदर्श गौरव भी हैं। इसी इंटरव्यू में आदर्श कहते हैं, उनके जैसे सेलिब्रिटीज के लिए किसी शादी में घुसना मुश्किल है क्योंकि हर कोई उन्हें तुरंत पहचान लेगा। जब अनन्या से पूछा गया कि ऐसा कब हुआ तो उन्होंने बताया कि यह पिछले साल ही हुआ था।

वर्कफ्रंट की बात
सारा की पिछली फिल्म विकी कौशल के साथ 'जरा हटके जरा बचके' थी। उनकी आने वाली फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन', 'मेट्रो... इन दिनों' और 'मर्डर मुबारक' है। दूसरी तरफ अनन्या की पिछली फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' थी जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना थे। जल्द ही वह 'खो गए हम कहां' में नजर आने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।