सौरव गांगुली नहीं इस महान सिंगर की बायोपिक में दिखेंगे रणबीर कपूर, कहा- दादा लीजेंड है लेकिन...
रणबीर कपूर को लेकर काफी समय से चर्चाएं हैं कि वह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक कर रहे हैं। कोलकाता पहुंचे रणबीर कपूर ने बताया कि उन्हें अभी तक फिल्म ऑफर नहीं हुई।

रणबीर कपूर इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार‘ का प्रमोशन कर रहे हैं। रविवार को इसी सिलसिले में वह कोलकाता पहुंचे। जहां ईडन गार्डन स्टेडियम में उन्होंने पूर्व क्रिकेट कैप्टेन सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट खेला। कुछ समय से ऐसी चर्चाएं हैं कि सौरव गांगुली की बायोपिक बनने वाली है जिसमें रणबीर कपूर लीड करेंगे। कोलकाता पहुंचे रणबीर से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि उन्हें अभी यह फिल्म ऑफर नहीं हुई है।
सौरव की बायोपिक पर बोले रणबीर
रणबीर कपूर ने मीडिया से बातचीत की जहां उन्होंने सवालों के जवाब दिए। जब उनसे सौरव गांगुली की बायोपिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है दादा (सौरव गांगुली) एक लिविंग लीजेंड हैं, ना केवल भारत में बल्कि दुनिया में। उनकी बायोपिक बहुत स्पेशल होगी। दुर्भाग्य से मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है। मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के मेकर्स अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।‘
किशोर कुमार की बायोपिक को किया कन्फर्म
इसके साथ ही रणबीर ने यह भी कन्फर्म किया कि वह किशोर कुमार की बायोपिक पर 11 सालों से जुटे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं 11 साल से किशोर कुमार के बायोपिक पे काम कर रहा हूं। हम इसे अनुराग बासु के साथ लिख रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि यह मेरी अगली बायोपिक होगी। मैंने अभी तक दादा के ऊपर जो बायोपिक बन रही है उसके बारे में कुछ सुना नहीं है इसलिए मुझे पता नहीं है।‘
सौरव के साथ किया फिल्म प्रमोट
‘तू झूठी मैं मक्कार‘ के नाम पर रणबीर और सौरव ने टीशर्ट पहन रखी थी। रणवीर की टीशर्ट पर 'Ranbir's Makkar XI' और सौरव की टीशर्ट पर 'Dada's Jhooti XI' लिखा हुआ था। सौरव की टीशर्ट के पीछे 99 और रणबीर की टीशर्ट के पीछे 8 नंबर लिखा था जिसे वो अपना लकी नंबर मानते हैं।
पहली बार रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी
रणबीर कपूर की फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर हैं। साथ ही स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का भी अहम रोल है। यह पहली बार है जब रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी पर्दे पर दिखाई देगी। फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।