सारा अली खान की दिवाली पार्टी में पहुंचे एक्स ब्वॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन, लोग बोलो- 'पैचअप तो नहीं हो गया...'
गुरुवार को सारा अली खान ने भी अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की। सारा के दिवाली बैश बॉलीवुड के तमाम स्टार्स के साथ उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन भी पहुंचे।

Kartik Aaryan Latest Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे इन दिनों करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 8' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो पर सारा और अनन्या ने खुलकर अपनी पर्सनल, प्रोफेशनल और लव लाइफ पर बोला। दोनों ने ये भी एक्सेप्ट किया कि एक वक्त पर सारा और अनन्या ने एक ही शख्स को डेट किया था। ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कार्तिक आर्यन हैं। सारा अक्सर कार्तिक के सवाल पर चुप्पी साध लेती थीं, लेकिन इस बार उन्होंने खुलकर बात की। सारा ने भी कहा कि था कि इन सब से निकलना उनके लिए काफी मुश्किल था। इसी के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। इन सबके बीच कार्तिक आर्यन सारा अली खान के घर दिवाली बैश में पहुंचे। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सारा की दिवाली पार्टी में पहुंचे एक्स ब्वॉयफ्रेंड कार्तिक
इस वक्त हर तरफ दिवाली की धूम मची हुई है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी दिवाली पार्टी के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं। गुरुवार को सारा अली खान ने भी अपने घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की। सारा के दिवाली बैश बॉलीवुड के तमाम स्टार्स के साथ उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन भी पहुंचे। कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान कार्तिक अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रहे।
एथनिक लुक में नजर आए कार्तिक
कार्तिक आर्यन के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने पीले रंग का कुर्ता और सफेद रंग का पजामा पहना हुआ है। एक्टर का लुक पूरी तरह से फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट नजर आ रहा है। क्लीन शेव में कार्तिक काफी कूल दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल कैरी की। कार्तिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो पर आ रहे हैं ऐसे कमेंट्स
कार्तिक आर्यन के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने तो यहां तक लिखा कि दो दिल फिर से मिल रहे हैं। यही नहीं, जहां एक तरफ कार्तिक का लुक लोगों को पसंद आ रहा है तो कई उन्हें ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इनके बीच फिर कुछ चल हा है क्या?' एक ने लुक पर कमेंट कर करते हुए कार्तिक को पीला आम बोला। एक ने लिखा, 'इतना हॉट भला कोई होता है क्या?' एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'कहीं दोनों का पैचअप तो नहीं हो गया।' वहीं कई ने उनके नाम का हैशटैग 'Saartik' भी बनाना शुरू कर दिया है। ऐसे कई कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।