Gippy Grewal Says salman khan is not his friend after Lawrence Bishnoi Attacks his Canada Home लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर आए गिप्पी ग्रेवाल, बोले- सलमान खान मेरे दोस्त नहीं, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Gippy Grewal Says salman khan is not his friend after Lawrence Bishnoi Attacks his Canada Home

लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर आए गिप्पी ग्रेवाल, बोले- सलमान खान मेरे दोस्त नहीं

Lawrence Bishnoi Attack: गिप्पी ग्रेवाल अपने घर पर फायरिंग के बाद इस घटना पर बोले हैं। गिप्पी का कहना है कि उनका सलमान खान से कोई कनेक्शन नहीं है। बता दें कि लॉरेंस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 27 Nov 2023 04:45 PM
share Share
Follow Us on
लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर आए गिप्पी ग्रेवाल, बोले- सलमान खान मेरे दोस्त नहीं

पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल अपने घर पर लॉरेंस बिश्नोई के हमले के बाद सदमे में हैं। उनका कहना है कि सलमान खान से उनकी कोई दोस्ती नहीं है। न ही कभी किसी से दुश्मनी रही है। वह अभी तक समझ नहीं पा रहे कि ऐसा क्यों हुआ। बीते शनिवार कडाना में गिप्पी ग्रेवाल के घर पर फायरिंग हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये लॉरेंस ने कहा था कि गिप्पी के घर पर हमला सलमान को भाई मानने का नतीजा है। 

गिप्पी बोले- सलमान नहीं हैं दोस्त
इस हमले पर गिप्पी ने सीएनएन न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि सलमान से उनकी दोस्ती नहीं है। गिप्पी बोले, मौजा ही मौजा फिल्म के प्रोड्यूसर ने उन्हें ट्रेलर लॉन्च में बुलाया था। मैं उनसे वहां मिला था। इससे पहले मैं उनसे बिग बॉस के सेट पर मिला था। सलमान से मेरी कोई दोस्ती नहींहै जिसका गुस्सा मुझ पर उतारा जा रहा है। मेरे लिए यह घटना शॉकिंग है और जो हुआ उस पर अब तक यकीन नहीं कर पा रहा हूं। 

शॉक्ड हैं गिप्पी
गिप्पी ने घटना की जानकारी दी, यह बीती रात हुआ था करीब 12:30 से 01:00 बजे के बीच। मेरा घर वेस्ट वैंकूवर में है, घटना वहीं हुई। हम समझ नहीं पा रहे कि क्या हुआ और क्यों हुआ। जब यह सब हुआ तो मैं शॉक्ड था क्योंकि मेरे साथ पहले कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई। मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है तो समझ भी नहीं आ रहा था कि हमले के पीछे कौन हो सकता है। 

लॉरेंस ने कहा था दाऊद भी नहीं बचा सकता
गिप्पी के घर पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। लॉरेंस ने फेसबुक पर गिप्पी के लिए पोस्ट किया था, तुम सलमान खान बहुत भाई-भाई करते हो। कहां है तुम्हारा भाई, बचा ले आकर तुमको। यह मैसेज सलमान खान के लिए भी है, इस गलतफहमी में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाने आएगा, तुम्हें कोई नहीं बचा सकता। सिद्धू मूसेवाला की मौत पर जो तुमने ओवरऐक्टिंग की थी। तुम्हें सब पता था कि वह कैसा इंसान था और उसके अपराधियों से कितने कनेक्शंस थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।