Animal: तृप्ति डिमरी नहीं बल्कि इस सुपरस्टार की बेटी बनने वाली थीं एनिमल की 'भाभी 2', नाम सुन खुल जाएगा मुंह
रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका स्टारर फिल्म 'एनिमल' के तूफान के आगे कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक हो चुके हैं। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ने इस वक्त काफी चर्चा में बनी है।

Animal: संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन से भरपूर फिल्म एनिमल बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। मूवी में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। मूवी में एक्शन सीन्स के साथ कई बोल्ड सीन्स भी काफी चर्चा में रहे हैं। एनिमल में रश्मिका मंदाना के अलावा भाभी-2 यानी कि रणबीर की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली तृप्ति डिमरी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। मूवी में उनके और रणबीर के बीच न्यूड सीन काफी चर्चा में रहा। लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर के साथ इस तरह के इंटीमेट सीन देने के लिए पहले बॉलीवुड के एक सुपरस्टार की बेटी ने ऑडिशन दिया था। लेकिन किसी वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। आइए जानते हैं कौन हैं वो?
इस सुपरस्टार की बेटी ने दिया था 'भाभी-2' के लिए ऑडिशन
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार एनिमल में 'भाभी-2' यानी जोया के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने ऑडिशन दिया था। उन्होंने जोया के रोल के लिए काफी इंटरेस्ट दिखाया था, लेकिन संदीप रेड्डी वांगा को कहीं न कहीं इस बात पर संदेह था कि क्या वो हद से ज्यादा इंटीमेट सीन्स कर पाएंगी। इसी वजह से उन्होंने सारा अली की जगह पर तृप्ति डिमरी को इस रोल के लिए सिलेक्ट किया गया। हालांकि, सारा ने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था या नहीं।
सारा और रणबीर के बीच है ये खास रिश्ता
आपको बता दें कि सारा अली खान के पिता यानी सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी की है। वहीं, रणबीर कपूर, करीना के कजिन है। इस लिहाज से सारा और रणबीर के बीच मामा-भांजी का रिश्ता है। ये भी एक वजह हो सकती है कि संदीप रेड्डी ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया हो। बता दें कि एनिमल अब तक 338.85 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।