Actress Casting Director Aarti Mittal Arrested for Running Prostitution Racket in Film Industry - Entertainment News India सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक्ट्रेस आरती मित्तल गिरफ्तार, पुलिस ने डमी कस्टमर भेजकर दबोचा, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Actress Casting Director Aarti Mittal Arrested for Running Prostitution Racket in Film Industry - Entertainment News India

सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक्ट्रेस आरती मित्तल गिरफ्तार, पुलिस ने डमी कस्टमर भेजकर दबोचा

Aarti Mittal Arrested: पुलिस ने 2 डमी कस्टमर होटल में भेजे थे और आरती मित्तल से संपर्क किया था। आरती ने मॉडल्स के बदले में 60 हजार रुपये मांगे थे। आरती जल्द ही आर माधवन के साथ फिल्म करने वाली थीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 April 2023 06:01 AM
share Share
Follow Us on
सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक्ट्रेस आरती मित्तल गिरफ्तार, पुलिस ने डमी कस्टमर भेजकर दबोचा

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में एक्ट्रेस आरती मित्तल को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 ने सोमवार (11 अप्रैल) को गोरेगांव से 2 मॉडल्स को रेस्क्यू किया। मॉडल्स ने बताया कि आरती ने उन्हें 15-15 हजार रुपये देने का वादा किया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल में डमी कस्टमर भेजकर इस पूरे नेक्सस को क्रैक किया है। आरती की गिरफ्तारी के बाद रेस्क्यू की गई दोनों मॉडल्स को रीहैबिलेशन सेंटर भेज दिया गया है।

डमी कस्टमर भेजकर पुलिस ने दबोचा
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुतार को इस रैकेट के बारे में टिप मिली थी। मनोज ने एक टीम तैयार की जिसमें कुछ लोगों को कस्टमर बनाकर होटल में भेजा गया। इन डमी कस्टमर्स ने आरती से कॉन्टैक्ट किया और 2 लड़कियां प्रोवाइड कराने की बात कही। आरती ने इसके बदले में 60 हजार रुपये मांगे।

लड़कियों को ये ऑफर दे रही थीं आरती
पुलिस ने बताया कि आरती मित्तल को उस वक्त अरेस्ट किया गया जब वह मॉडल्स को वेश्यावृत्ति के बदले अच्छे पैसे दिलवाने की बात कह रही थी। बता दें कि आरती मित्तल एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने 'अपनापन' समेत कई टीवी शोज में काम किया है और इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय रही हैं।

आर माधवन के साथ आने वाली थी फिल्म
कुछ वक्त पहले ही आरती मित्तल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह जल्द ही एक्टर आर. माधवन के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। आरती सिंह के साथ इस सेक्स रैकेट में और कौन लोग जुड़े हुए थे। क्या बॉलीवुड में और भी चेहरे हैं जिनका इस मामले में सामने आना बाकी है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब अभी पुलिस तलाश रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।