Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shraddha Kapoor Flaunts R Pendant On Her Necklace Fans Say Ye R se Rahul Mody Hai Na Photo Viral

लाख छुपाने के बाद भी खुल गया श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की लव लाइफ का सीक्रेट, इस तस्वीर ने कर दिया कंफर्म?

  • श्रद्धा कपूर का नाम इस वक्त 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर राहुल मोदी के साथ जुड़ रहा है। रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा और राहुल एक-दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 March 2024 08:48 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर उन अभिनेत्रियों में से हैं जो न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। श्रद्धा ने अब तक कई हिट फिल्में दी हैं। श्रद्धा कपूर प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। इन दिनों श्रद्धा एक बार फिर से अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार खबरों में छाई हुई हैं। श्रद्धा कपूर का नाम इस त 'तू झूठी मैं मक्कार' के राइटर राहुल मोदी के साथ जुड़ रहा है। रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा और राहुल एक-दूसरे को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने भले ही अपने मुंह से रिश्ते को खुलकर कबूल नहीं किया हो, लेकिन उनकी इस तस्वीर ने राहुल संग रिश्ते का राज खोल दिया है।

श्रद्धा ने पहना राहुल के नाम का लॉकेट?

दरअसल, श्रद्धा कपूर ने हाल ही में हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में श्रद्धा एक खूबसूरत सा नाइट सूट पहनकर सोफे पर आराम से अपनी सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। इस दौरान श्रद्धा ने लाइट मेकअप किया है और उनकी क्यूट स्माइल देखते ही बन रही है। लेकिन अचानक ही फैंस की नजर उनके गले पर पड़ी तो देखा कि उन्होंने एक 'आर' नाम वाला पेंडेंट अपनी चेन में पहना हुआ है। बस फिर क्या था फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि ये 'आर' नाम वाला पेंडेंट श्रद्धा ने राहुल मोदी के नाम का पहना हुआ है। ये 'आर' अल्फाबेट राहुल के नाम का ही पहला अक्षर है।

सोशल मीडिया पर आई कमेंट की बाढ़

श्रद्धा कपूर की इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार एक्ट्रेस को बधाई देने के साथ ही उनसे सवाल कर रहे हैं कि ये राहुल के नाम का ही पेंडेंट है। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये आर नाम के लॉकेट का क्या रहस्य है जीजी।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'आर? 'ये क्या राज है बताओ जरा?' एक ने कहा, 'ये आर से राहुल मोदी कन्फर्म समझे?' इस तरह के कई और कमेंट्स इस तस्वीर पर आ रहे हैं।

 

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में दिखे थे साथ

बात दें कि श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के प्यार की चर्चा उस वक्त तेज हुई थी जब दोनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में एक साथ पहुंचे थे। इसे बाद हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि राहुल मोदी और श्रद्धा कपूर जल्द ही अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने ही अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें