'एनिमल' को खतरनाक बताने वाले जावेद अख्तर पर बरसे वांगा, पूछा- 'मिर्जापुर' बनाने पर बेटे को क्यों नहीं दी नसीहत
Sandeep Reddy Vanga vs Javed Akhtar: ‘एनिमल’ के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने जावेद अख्तर पर निशाना साधा है। दरअसल, जावेद अख्तर ने उनकी फिल्म ‘एनिमल’ के बारे में जो कहा वो उन्हें पसंद नहीं आया।
संदीप रेड्डी वांगा ने गीतकार जावेद अख्तर पर तंज कसा है। दरअसल, जावेद अख्तर ने हाल ही में 'एनिमल' की सफलता को खतरनाक बताया था। जावेद अख्तर ने कहा था, 'अगर किसी फिल्म में कोई पुरुष किसी महिला से अपना जूता चाटने के लिए कहता है या पुरुष कहता है कि महिला को थप्पड़ मारना ठीक है... और वो फिल्म सुपरहिट साबित हो जाती है तो यह बहुत खतरनाक है।" संदीप ने जावेद के इसी बयान का जवाब दिया है। आइए जानते हैं संदीप ने क्या कहा।
जावेद पर साधा निशाना
'एनिमल' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा, “ये क्लियर है कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है। उनके कमेंट से यह साफ समझ आ रहा है कि उन्होंने पूरी फिल्म नहीं देखी है। अब अगर कोई बिना फिल्म देखे बात कर रहा है तो मैं उनके बारे में क्या कह सकता हूं? जाहिर तौर पर आपको बुरा लगता है। मैं ये बात सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि उन सबके लिए कहना चाहता हूं तो आर्ट पीस के ऊपर पत्थर फेंक रहे हैं कि वे पहले अपने आसपास हो रही चीजों को देखें?”
फरहान अख्तर की ‘मिर्जापुर’ पर की बात
संदीप ने आगे कहा, “जब उनके बेटे फरहान अख्तर 'मिर्जापुर' बना रहे थे तब उन्होंने यही बात फरहान को क्यों नहीं बताई। दुनिया भर की गाली मिर्जापुर में है। मैंने पूरा शो नहीं देखा है। जब इस शो को तेलुगू में डब किया गया था, अगर आप उसे देखेंगे तो आपको उल्टियां आने लगेंगी। वह अपने बेटे के काम पर नजर क्यों नहीं रख रहे हैं?”