Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kiran Rao Reacts To Sandeep Reddy Vanga Comment On Aamir Khan Films Says He Should Talk To Actor Man To Man

संदीप को मुझसे नहीं, सीधे आमिर से पूछना चाहिए सवाल; एनिमल के डायरेक्टर को किरण का जवाब

किरण राव ने कुछ दिनों पहले ऐसा कमेंट किया था, जिससे एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा काफी गुस्सा हो गए थे। उन्होंने किरण को आमिर की फिल्मों का उदाहरण दिया था, जिस पर किरण राव का जवाब आया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Feb 2024 06:05 AM
share Share
Follow Us on

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल पिछले साल रिलीज हुई थी, लेकिन अभी तक इसको लेकर सिलेब्स के बीच जोरदार डिबेट जारी है। कभी कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है तो कभी कोई उसका विरोध। कुछ दिनों पहले आमिर की एक्स वाइफ किरण राव ने फिल्म के विरोध में बोला था, जिस पर संदीप ने उन्हें आमिर की फिल्मों की याद दिलाई। अब किरण का इस पर जवाब आया है।

नहीं देखी संदीप की फिल्म

किरण का कहना है कि उन्होंने संदीप की फिल्म को लेकर कोई कमेंट नहीं किया क्योंकि उन्होंने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी है। किरण ने द क्विंट से बातचीत में कहा कि वह किसी एक फिल्म की बात नहीं कर रही थीं बल्कि कुछ दिक्कतों के बारे में बात कर रही थीं और आगे भी इन दिक्कतों पर बोलेंगी। किरण ने कहा कि मिस्टर वांगा ने यह क्यों मान लिया कि मैं उनकी फिल्म को लेकर बात कर रही हूं। मैंने उनकी फिल्म ही नहीं कभी कोई देखी तो क्यों उनकी फिल्मों का नाम लूंगी।

आमिर ने मांगी थी माफी

किरण ने यह भी बताया कि आमिर के गाने खंबे जैसी खड़ी है और कुछ फिल्मों के लिए एक्टर ने माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा, "दरअसल, आमिर उन कुछ लोगों में से हैं, जिन्होंने खंबे जैसी खड़ी है गाने के लिए माफी मांगी। बहुत कम लोग होते हैं, जो अपने काम को चेक करते हैं और लगता है कुछ गलत किया है तो माफी भी मांगते हैं।"

आमिर से करें मैन टू मैन बात

वह आखिर में बोलीं, "मैं आमिर खान या उनके काम के लिए जिम्मेदार नहीं हूं, तो अगर मिस्टर वांगा को कुछ कहना है तो डायरेक्टली आमिर खान से सवाल करें मैन टू मैन।"

क्या बोले थे संदीप?

संदीप ने कहा था, "मैं किरण को कहना चाहूंगा कि जाओ और आमिर खान से पूछो खंबे जैसी खड़ी है गना क्या था? उसके बाद मेरे पास आना। अगर आपको दिल फिल्म याद है तो उसमें आमिर का किरदार लगभग रेप करने की कोशिश करता है और सामने वाले महिला किरदार को यह महसूस करवाता है कि उसने गलत किया है। इसके बाद दोनों को प्यार हो जाता है। वो सब क्या है?"

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें