Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sandeep reddy vanga the team animal tweets story link of interview in which kiran rao took name of kabir sing movie

एनिमल टीम ने किरण राव के खिलाफ दिया एक और सबूत, कबीर सिंह की भी की थी बुराई

  • संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्मों के खिलाफ एक शब्द भी सुनने को तैयार नहीं हैं। उनकी टीम आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव को बैक-टु-बैक जवाब दे रही है। अब एनिमल द फिल्म ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट चर्चा में है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Feb 2024 09:53 AM
share Share
Follow Us on

संदीप रेड्डी वांगा और किरण राव के बीच का 'वर्ड वॉर' कुछ दिनों से सुर्खियों में है। अब संदीप की टीम की तरफ से किरण राव के बयान को गलत साबित करना वाला नया ट्वीट चर्चा में है। दरअसल बीते दिनों किरण राव और आमिर खान ने भारतीय फिल्मों में 'मिसोजिनी' पर बात की और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म का उदाहरण दिया। संदीप और उनकी टीम की तरफ से जवाब आया कि किरण को आमिर खान की फिल्म दिल का गाना खंबे जैसी खड़ी है भी याद करना चाहिए। इस पर किरण एक इंटरव्यू में बोलीं कि उन्होंने संदीप की फिल्म का नाम नहीं लिया। अब संदीप की टीम ने एक और ट्वीट करके सबूत दिया है कि किरण राव ने संदीप की फिल्म कबीर सिंह का नाम लिया था।

किरण का पुराना इंटरव्यू

किरण राव टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि बाहुबली और कबीर सिंह जैसी फिल्मों में महिलाओं का पीछा करना ग्लोरिफाई किया गया है। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में महिलाओं को रिझाने के लिए हीरो उनका पीछा करता है।

क्या बोलीं थीं किरण

एनिमल द फिल्म ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। इसमें किरण के इंटरव्यू का कोट है। इसमें लिखा है, न तो हम न ही हमारे डायरेक्टर कोई कल्पना कर रहे हैं, मिस किरण राव। यह सच बहुत बड़े मीडिया चैनल ने रिपोर्ट किया है। साथ में हिंदुस्तान टाइम्स का लिंक दिया है। किरण की तस्वीर पर उनका कोट लिखा है, मिस्टर वांगा ने यह क्यों सोच लिया कि मैं उनकी फिल्म के बारे में बात कर रही हूं, यह आपको उनसे ही पूछना चाहिए।

क्या था मामला

द क्विंट से बातचीत में किरण ने कहा था कि मैंने कभी मिस्टर संदीप की फिल्मों पर कमेंट नहीं किया क्योंकि देखी ही नहीं। मैं पहले भी मिसोजिनी और महिलाओं को स्क्रीन पर जैसा दिखाया जाता है उस पर बात कर चुकी हूं। किरण ने जब संदीप की फिल्म में मिसोजिनी पर हिंट किया था तो संदीप ने जवाब दिया था कि उनके एक्स-हसबैंड आमिर खुद 'खंबे जैसी खड़ी है' जैसे मिसोजिनिस्टिक गाने कर चुके हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें