Notification Icon
Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़फिल्म रिव्यूYeh Meri Family 3 Review In Hindi OTT Web Series Amazon miniTV Hetal Gada Anngad Raaj Rajesh Kumar and Juhi Parmar

Yeh Meri Family 3 Review: ओटीटी पर आई 5 एपिसोड वाली फैमिली ड्रामा सीरीज, पढ़ें ‘ये मेरी फैमिली-3’ का रिव्यू

Yeh Meri Family Season 3: ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन मिनी टीवी पर ‘ये मेरी फैमिली’ का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 April 2024 10:55 AM
share Share

वेब सीरीज: ये मेरी फैमिली 3

कलाकार: राजेश कुमार, जूही परमार, हेतल गडा, अंगद राज, वीणा मेहता

एपिसोड्स: 5

ओटीटी: अमेजन मिनी टीवी

90 के दशक के दिन याद हैं? घर पर एक लैंडलाइन हुआ करती थी, फिल्म देखने के लिए वीसीआर मंगवाया जाता था और इधर-उधर जाने के लिए साइकिल रिक्शा का इस्तेमाल करना पड़ता था। आप सोच रहे होंगे कि मैं यूं अचानक 90 के दशक को क्यों याद करने लगी। दरअसल, टीवीएफ (द वायरल फीवर) की वेब सीरीज ‘ये मेरी फैमिली’ का तीसरा सीजन रिलीज हुआ। इस वेब सीरीज की कहानी 1995 में सेट की गई है। आइए जानते हैं कि अमेजन मिनी टीवी की पांच एपिसोड वाली यह वेब सीरीज कैसी है। 

कुछ ऐसी है वेब सीरीज की कहानी

कहानी पांच सदस्यों वाले अवस्थी परिवार की है। जहां मां-बाप को बच्चों के एग्जाम की टेंशन होती है, बच्चे पापा का जन्मदिन मनाने की कोशिश करते हैं लेकिन दादी सरप्राइज खराब कर देती है और भाई-बहन के बीच लड़ाई होती रहती है। किंतु इन सबके बावजूद वे खुश रहते हैं और साथ मिलकर रहते हैं।  

यहां मिलेंगे पूरे नंबर

इस मिनी वेब सीरीज में मां का किरदार जूही परमार, पिता का किरदार राजेश कुमार, दादी का किरदार हेतल गडा, ऋषि का किरदार अंगद राज और रितिका का किरदार वीणा मेहता ने निभाया है। सभी कलाकारों ने उल्लेखनीय काम किया है। वेब सीरीज की कहानी भी काफी मजेदार है। इस वेब सीरीज को देखते वक्त आपके चेहरे पर मुस्कान भी आएगी और कहीं-कहीं रोना भी आएगा।

यहां खा गई मात

इस वेब सीरीज की कहानी 1995 में सेट की गई है। हालांकि, बच्चों में वो 90 के दशक की मासूमियत नहीं दिखी और न ही सीरीज देखकर 90 के दशक की याद आई। सीरीज में ऐसी बहुत सारी जगह थी जहां 90 के दशक की चीजें दिखाई जा सकती थीं जैसे जन्मदिन पर लोगों को चिप्स, नमकीन, समोसा और एक केक का टुकड़ा रखकर देना। डिस्पोजल गिलास में कोल्ड ड्रिंक देना। 1500 रुपये की कीमत लाखों में होना। 

देखें या नहीं देखें?

यदि आपको अपने परिवार के साथ बैठकर छोटी-सा और साफ-सुथरी वेब सीरीज देखना है तो आप देख सकते हैं। हां, यदि आप अपने बचपन के दिनों को याद करने के लिए ये वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपके हाथ निराशा लग सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें