सिर्फ 10 साल की उम्र में बेचे हैं परफ्यूम, विवेक ओबेरॉय ने सुनाया अपने बचपन का अनसुना किस्सा
- Vivek Oberoi Sold Electronics: विवेक ओबेरॉय जो कि पिछले कुछ वक्त से बिजनेस की दुनिया में पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैसे बचपन में उनके पिता उनसे सामान बिकवाया करते थे।
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय पिछले कुछ वक्त से बिजनेस में हाथ आजमाने की कोशिश कर रहे हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का हिस्सा रहे विवेक ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह जब दस साल के थे, तभी से एक बिजनेसमैन बनने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। विवेक वे बताया कि एक एक्टर बनने से पहले उनके पिता ने उन्हें एक बिजनेसमैन बनने के लिए ही ट्रेन्ड किया था। पिता सुरेश ओबेरॉय उन्हें सामान लाकर दिया करते थे जो विवेक ओबेरॉय को बेचना होता था। इससे जो भी पैसा बनता था वह विवेक को अपने पास रखने की इजाजत होती थी।
दस साल की उम्र में बेचा है परफ्यूम
विवेक ओबेरॉय ने बताया कि इस तरह वो पैसों की कीमत और उन्हें मैनेज करना सीख गए। विवेक ने बताया जब वो स्कूल में थे तब गर्मी की छुट्टियों में उनके पिता उन्हें किस तरह की जिम्मेदारी दिया करते थे। 'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'कृष-3' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे विवेक ओबेरॉय ने बताया, "जिस दिन स्कूल खत्म होते थे, उसके अगले ही दिन मेरे पापा मेरे लिए कुछ सामान लाकर रख दिया करते थे। कभी इलैक्ट्रॉनिक आइटम, परफ्यूम, इसके अलावा भी अलग-अलग तरह की चीजें होती थीं। वो मुझे बताते थे कि ये पूरा सामान 2 हजार रुपये का है।"
सामान बेचकर कमाया करते थे पैसा
विवेक ओबेरॉय ने आज तक के साथ बातचीत में बताया कि उनके पापा उनसे पूछते थे कि मैं इसमें से कितना सामान लेना चाहता हूं। अगर मैं हजार रुपये का सामान लेता हूं तो इसे बेचकर मैं जितना भी पैसा बना पाता वो सारा मेरा होता। मैं बस अपने पापा को वो हजार रुपये वापस करता था। उस टाइम पर मेरी उम्र सिर्फ 10 साल थी। विवेक ने बताया कि इस तरह वो धीरे-धीरे अकाउंट्स संभालना सीख गए। विवेक ओबेरॉय ने कहा, "अगर आप साइकिल पर बेचने निकलते हैं तो आप कितना पैसा बचा लेंगे? अगर आप ऑटो लेकर बेचने जाते हैं तो आप कितना खर्च करेंगे?"
15 साल की उम्र से नहीं लेता हूं पैसा
विवेक ओबेरॉय ने बताया कि इस तरह उनके भीतर पैसों को लेकर डिसिप्लिन बन गया था। यह डिसिप्लिन बढ़ती उम्र के साथ उनके भीतर बढ़ता चला गया। जब तक वह 15-16 साल के हुए तब तक उनके पिता उनसे यह काम कराते रहे। विवेक ने बताया कि इस उम्र में बच्चे आमतौर पर खेलते हुए वक्त बिताते हैं लेकिन वो पैसा बनाना सीख रहे थे। एक्टर ने कहा कि उनके चरित्र का निर्माण उनके पिता की वजह से ही हो पाया है। उन्होंने कहा कि 15 साल की उम्र से वो अपने पिता से कुछ नहीं लेते हैं, सिवाए उनके आशीर्वाद के।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।