Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama New Character Gopi Become Famous in Single Episode Rupali Ganguly Posts

Anupama: एक दिन में सबका फेवरिट बन गया यह नया कैरेक्टर, रुपाली गांगुली ने पोस्ट किया BTS वीडियो

  • Anupama New Cast: अनुपमा सीरियल की कहानी में काफी कुछ नया जोड़ा गया है लेकिन एक किरदार ऐसा है जो पहले ही एपिसोड के बाद हिट हो गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

Anupama New Character: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में लीप आने के बाद से शो में चीजें काफी बदल गई हैं। जहां पुराने किरदारों से कई की छुट्टी की गई है, वहीं कुछ नए किरदारों को भी जोड़ा गया है। इनमें इंसानों के अलावा जानवर भी शामिल हैं। कावेरी नाम की गाय और गोपी नाम के डॉगी को शो का हिस्सा बनाया गया है। फैंस जानते हैं कि रुपाली गांगुली असल जिंदगी में भी कुत्तों को बहुत प्यार करती हैं और आए दिन स्ट्रीट डॉग्स के लिए कुछ ना कुछ करती रहती हैं। अब उनकी डॉगीज के साथ यही ट्यूनिंग फैंस को शो में भी देखने को मिलेंगी।

एक ही एपिसोड में हिट हो गया यह किरदार

सीरियल में नया जोड़ा गया गोपी (डॉगी) का किरदार बहुत जल्दी पॉपुलर हो गया है। पहले एपिसोड का टेलीकास्ट होने के बाद अगले ही दिन सोशल मीडिया पर हर जगह गोपी की तस्वीरें नजर आईं। लोगों को इस क्यूट डॉगी की अनुपमा के साथ केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया। यह डॉगी अनुपमा के साथ ज्यादातर वक्त रहता है। पहले एपिसोड के बाद गोपी को दूसरे एपिसोड में भी अनुपमा के साथ उसके दफ्तर में बैठकर काम के बारे में मशवरा देते दिखाया गया है।

रुपाली गांगुली ने पोस्ट किया ये BTS वीडियो

अपनी इंस्टा स्टोरी पर रुपाली गांगुली ने पहले तो इस स्ट्रीट डॉग के साथ अपनी कई तस्वीरों का एक कोलाज पोस्ट किया है और दूसरी स्लाइड में उन्होंने दिखाया है कि कैसे शूट के बाद गोपी सेट पर ही चुपचाप हो जाता है। इस छोटे से BTS वीडियो के साथ रुपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा, "यह जमीन से जुड़ा स्टार शॉट्स के बीच यहीं पर आराम करता है।" रुपाली गांगुली ने कैप्शन में हैश टैग (Coffee) देते हुए इस डॉगी का रीयल नेम भी बताया है कि उसे सेट पर लोग किस नाम से पुकारते हैं।

क्या चल रही है अभी अनुपमा शो में कहानी?

सीरियल में अब चीजें पूरी तरह बदल चुकी हैं। अनुपमा शाह निवास के पास ही बने एक वृद्धाश्रम को चलाती है और बापूजी भी यहीं पर उसके साथ रहते हैं। जबकि लीला बा ने अपने बेटे वनराज शाह के साथ उसके आलीशान फ्लैट में रहने का फैसला किया है। अनुज कपाड़िया को एक प्रोमो वीडियो में मंदिर के पास बैठकर बांसुरी बजाते दिखाया गया है लेकिन अभी तक अनुज और अनुपमा का आमना-सामना होते नहीं दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें:लीप के बाद नरक हुई लीला की जिंदगी, अनुपमा संग ऐश कर रहे बापूजी
ये भी पढ़ें:अनुपमा को मंदिर के बाहर इस हाल में मिलेगा अनुज, बांसुरी की धुन सुनकर ठिठक जाएंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें