Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Luv Kataria and Sai Ketan Rao Second Big Fight

Bigg Boss OTT 3 का दूसरा सबसे बड़ा झगड़ा, साई केतन से पिटते-पिटते बचा यह स्टार कंटेस्टेंट

  • Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक और विशाल पांडे के झगड़े के बाद अब बिग बॉस हाउस में फिर एक बार बात हाथापाई तक पहुंचती दिखी। अगर रणवीर शौरी बीच में ना आते तो फिर एक बार शो में थप्पड़ की गूंज सुनाई पड़ती।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 July 2024 09:51 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3 Fight: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का दूसरा सबसे बड़ा झगड़ा लव कटारिया और साई केतव राव के बीच हुआ है। अभी यह शो पिछली फाइट से पूरी तरह उबरा भी नहीं था कि फिर एक बार बिग बॉस हाउस में बात हाथापाई तक पहुंचती दिखी। सोशल मीडिया पर इस झगड़े का वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें लव कटारिया बस पिटते-पिटते बचे हैं। इससे पहले अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें अरमान ने विशाल को थप्पड़ जड़ दिया था। उस झगड़े में भी लव की अहम भूमिका रही थी, लेकिन इस बार तो वह खुद ही इस झगड़े का हिस्सा थे।

क्यों हुआ लव और साई के बीच झगड़ा?

असल में लव कटारिया और साई केतन राव बाकी सभी लोगों के साथ बैठे हुए थे जब बातों-बातों में दोनों बहस में पड़ गए। बहस बढ़ी तो साई केतन राव ने लव कटारिया को कुछ ऐसा कह दिया जो उन्हें रास नहीं आया। इसके बाद लव कटारिया ने भी साई को कुछ अपशब्द कह दिया जिस पर वो भड़क गए और फौरन उन्हें पीटने के लिए उनकी तरफ बढ़े। बिना देर किए रणवीर शौरी बीच में आ गए जिसकी वजह से कोई बड़ी घटना होते-होते बच गई। इसके बाद भी साई काबू में नहीं आए तो बाकी लोगों ने भी उन्हें रोका। कृतिका ने उन्हें समझाया कि अरमान वाली गलती मत करो। साई ने कहा कि सिर पर चढ़ रहा है इतने दिन से कंट्रोल करके बैठा हूं। साई गुस्से में घर में कुर्सियां तोड़ते दिखे।

क्या फिर कोई बड़ा ऐलान करेंगे बिग बॉस?

बिग बॉस ओटीटी 3 में अदनान शेख की एंट्री के बाद पारा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब जब साई केतन राव और लव कटारिया के बीच हालात बहुत बिगड़ने से बचे हैं तो ऐसे में देखना होगा कि क्या बिग बॉस इस बारे में कोई एक्शन लेते हैं। क्योंकि इस सीजन में यह दूसरी बार है जब बात हाथापाई तक पहुंचती दिखी। सोशल मीडिया पर भी लव कटारिया और साई केतन राव की अलग-अलग फैन फॉलोइंग चल रही है। कुछ लोग जहां लव को सही बता रहे हैं वहीं कुछ कह रहे हैं कि साई ने बिलकुल ठीक किया।

 

क्या थी अरमान-विशाल के झगड़े की वजह

बिग बॉस ओटीटी 3 में पहला बड़ा झगड़ा अरमान मलिक और विशाल पांडे के बीच हुआ था। असल में विशाल पांडे गार्डन एरिया में बैठकर कई बार कृतिका के बारे में कुछ ना कुछ कमेंट करते दिखाई पड़े थे जिसमें लव कटारिया भी शामिल होते थे। लेकिन बात तब बिगड़ गई जब विशाल ने यह कह दिया कि उन्हें भाभी सुंदर लगती है। यह बार अरमान तक पहुंची तो उन्हें विशाल पर हाथ छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:अदनान शेख ने अरमान को दी सलाह, कहा- पर्दे में रखो अपनी वाइफ को
ये भी पढ़ें:बिग बॉस ने खेल दिया मास्टर स्ट्रोक, एक-दो नहीं इन तीनों को बनाया 'बाहरवाला'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें