Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVinesh Phogat Childhood Kisse Haanikarak Bapu Training and Reaction on Aamir Khan Movie Dangal

विनेश फोगाट ने बताया कैसी थी 'हानिकारक बापू' की ट्रेनिंग, कहा- फिल्म में तो कुछ भी नहीं दिखाया

  • Vinesh Phogat Childhood Training: विनेश फोगाट में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका बचपन कैसा बीता और फिल्म में जो चीजें दिखाई गई हैं वो असल जिंदगी में हुई चीजों से किस हद तक मेल खाती हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 04:21 AM
share Share

Vinesh Phogat Childhood Training: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के साथ जो कुछ हुआ वो किसी फिल्म की कहानी जैसा लगता है। विनेश फोगाट को बाहर किए जाने पर पूरे देश में आक्रोश का माहौल दिखाई पड़ा। विनेश फोगाट के ताऊजी महावीर फोगाट भी इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए थे। मालूम हो कि महावीर फोगाट और उनकी बेटियों पर आमिर खान 'दंगल' नाम की फिल्म कर चुके हैं, जो कि सुपरहिट रही थी। विनेश ने भी उस ट्रेनिंग को करीब से देखा है और उस वक्त को जिया है। एक इंटरव्यू में विनेश ने बताया था कि उनके ताऊजी असल में उससे कहीं ज्यादा सख्त हैं, जैसा फिल्म में नजर आता है।

कहा लोगों की बातें सुनकर आता था बहुत गुस्सा

विनेश फोगाट से जब पूछा गया कि क्या फिल्म में जो दिखाया गया है वो सही है, क्या वाकई जब आप लोग ट्रेनिंग करते थे तो लोग इस बारे में कमेंट किया करते थे। इस सवाल के जवाब में विनेश फोगाट ने कहा, "मैं तो काफी छोटी थी, समझ नहीं आता था कि कौन क्या बोल रहा है। लेकिन गीता और बबीता को बिलकुल बोलते थे। लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो मम्मी जरूर बताती थीं कि आज तेरी ताई ऐसा बोल रही थीं कि तूने यह क्या पहना है। तब मुझे बहुत गुस्सा आता था और मैं उनसे कहती थी कि कौन सी ताई जी थीं, मेरे सामने लेकर आओ।"

कटोरा कटिंग बाल करवा दिया करते थे ताऊजी

विनेश फोगाट ने NDTV के साथ इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्हें समझाया था कि बाहर जाओ तो किसी से कुछ कहना मत वरना लोग बातें बनाएंगे। विनेश ने बताया कि उनके बाल बहुत छोटे करवा दिए जाते थे। भारतीय पहलवान ने कहा, "काफी छोटे बाल थे, कटोरा कटिंग करवा देते थे हमारी। ताऊ जी का इस बारे में यह कहना था कि बाल बड़े हो गए तो आप पहलवानी नहीं कर पाओगे, क्योंकि आप फैशन में घुस जाओगे। लोग आपको कैसे देखते हैं आप अपने लुक्स पर ध्यान देने लग जाओगे।"

फिल्म देखकर लगा इसमें तो कुछ नहीं दिखाया

विनेश ने कहा कि उनका कहना था कि पहलवानी में सिर्फ रेसलिंग, खाना और सोना करना है। विनेश फोगाट ने कहा, "हिटलर से भी बुरा हाल था, तिहाड़ जेल में भी नहीं होता होगा जो हमारा हाल था उन दिनों। ना घर से भाग सकते थे ना रो सकते थे। रोते थे तो भी पिटते थे। घर से भागते थे तो भी पिटते थे। पिटना तो पक्का था। तो जब मैंने फिल्म में देखा तो लगा कि इसमें बिलकुल कुछ भी नहीं दिखाया है, मैंने ताऊजी का इतना सॉफ्ट रूप तो देखा ही नहीं कभी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें