Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVikrant Massey Interview says he is not retiring people misread his announcement he just Need a long break

विक्रांत मैसी का बयान, बताई यूं अचानक एक्टिंग से ब्रेक लेनी की वजह

विक्रांत मैसी ने पहली अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने करियर के पीक पर एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला क्यों लिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 02:14 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद पहली बार इस पर बात की है। उन्होंने कहा कि लोग उनके सोशल मीडिया पोस्ट का गलत मतलब निकाल रहे हैं। वह एक्टिंग से रिटायर नहीं हो रहे हैं बल्कि एक लंबा ब्रेक ले रहे हैं। इसके साथ ही, विक्रांत ने ये भी बताया कि उन्होंने यूं अचानक एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान क्यों किया। पढ़िए क्या बोले विक्रांत।

खराब हो रही है विक्रांत की तबीयत

विक्रांत ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं... बस थक चुका हूं। एक लंबे ब्रेक की जरूरत है। घर की याद आ रही है और तबीयत भी खराब है... लोगों ने मेरी पोस्ट का गलत मतलब निकाला है।”

पोस्ट में विक्रांत ने क्या लिखा था?

विक्रांत ने पोस्ट में लिखा था, “हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय शानदार रहा है। आप लोग मुझे जो प्यार दे रहे हैं उस प्यार के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ते जा रहा हूं, मुझे इस बात का एहसास हो रहा है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में भी, तो 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।”

विक्रांत की आखिरी दो फिल्में

साल 2025 में विक्रांत की दो फिल्में रिलीज होंगी। इसमें से पहली फिल्म का नाम ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और दूसरी फिल्म का नाम ‘यार जिगरी’ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें