Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVijayta Pandit Reveals Rishi Kapoor Dimple Kapadia Sunny Deol Amrita Singh Fell In Love In Real Life

विजयता पंडित का दावा- ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया, सनी देओल-अमृता सिंह को रियल लाइफ में था प्यार

विजयता पंडित ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे कई एक्टर्स को रोमांटिक फिल्मों में काम करते हुए एक-दूसरे से प्यार हो जाता था। उन्होंने बताया कि कुमार गौरव और वह भी प्यार में पड़ गए थे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

विजयता पंडित जिन्होंने साल 1981 में फिल्म लव स्टोरी से डेब्यू किया था, उन्होंने अब रियल लाइफ रोमांस को लेकर बात की। इस फिल्म में विजयता के साथ कुमार गौरव थे और दोनों के बीच रोमांस शुरू हो गया था। गौरव के पिता दोनों के रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन फिर भी एक्टर विजयता के साथ शादी करने को तैयार थे। हालांकि गौरव की सगाई राज कपूर की बेटी रीमा से हो गई थी। अब विजयता ने बताया कि कैसे रोमांटिक फिल्मों की शूटिंग के दौरान एक्टर्स को एक-दूसरे से प्यार हो जाता था जैसे ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया और सनी देओल-अमृता सिंह।

ऋषि-डिंपल, सनी-अमृता को लेकर बोले

उन्होंने बताया कि कैसे वह और कुमार गौरव फिल्म लव स्टोरी की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के क्लोज आ गए थे। उन्होंने कहा कि बंटी(कुमार गौरव) पहले लड़के थे जिन्हें उन्होंने गले लगाया था। 

विजयता ने कहा, ‘कोई भी लव स्टोरी आप देखो चाहे ऋषि कपूर-डिंपल कपाड़िया हो गए बॉबी फिल्म से, बेताब से सनी देओल-अमृता सिंह, रॉकी से संजय दत्त और टीना मुनीम। इन सारे एक्टर्स को रियल लाइफ में प्यार हो गया था। ऐसी फिल्मों के साथ आप रोमांस फील करते हैं।’

विजयता के लिए पिता के खिलाफ गए थे गौरव

विजयता ने आगे कहा, 'कुमार मुझे बहुत प्यार करते थे। वह मुझे फॉलो करते थे। मेरा हाथ पकड़ते और डांस करते। वह काफी चार्मिंग थे। लेकिन उनके पिता और प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार काफी गुस्सा थे इस रिश्ते से। वह शराब पीकर बंटी से बोलते कि वह उनके प्रिंस हैं और उन्हें किसी प्रिंसेस से ही शादी करनी होगी। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के लिए ऐसी लड़की लेकर आएंगे जो किसी बड़े खानदान से होगी। जब मैं यह सुनती थी तो मैं डर जाती थी, लेकिन बंटी साफ बोलते कि वह मुझसे प्यार करते हैं। वे ड्रिंक करके लड़ते। मैं कोशिश करती थी कि इस सिचुएशन से दूर रहूं।'

गौरव ने दिया धोखा

हालांकि राजेंद्र के रिश्ते को हां ना कहने पर फिर गौरव ने रीमा कपूर से सगाई कर ली। लेकिन सगाई के बाद भी वह विजयता से मिलने जाते और कहते कि वह उनसे शादी करेंगे। चीजें तब बदल गईं जब विजयता को पता चला कि कुमार गौरव का नम्रता दत्त के साथ अफेयर चल रहा है। इसके बाद कुमार की रीमा से भी सगाई टूट गई। विजयता का कहना है कि उनका हालांकि दोनों के ब्रेकअप से कोई लेना-देना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें