Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThe Diplomat Box Office Collection Day 2 John Abraham Movie Takes Jump on Sunday

द डिप्लोमैट की कमाई में आया 12.50% का उछाल, जानिए कितना हुआ कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • The Diplomat Box Office Collection Day 2: द डिप्लोमैट की कमाई का ग्राफ ऊपर बढ़ता नजर आ रहा है, लेकिन क्या जॉन अब्राहम की फिल्म को कमाई में आई इतनी रफ्तार से कुछ फायदा मिलेगा?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
द डिप्लोमैट की कमाई में आया 12.50% का उछाल, जानिए कितना हुआ कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पॉलिटिकल-थ्रिलर फिल्म 'द डिप्लोमैट' होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म की पहले दिन की कमाई खास नहीं रही, लेकिन दूसरे दिन इसने टिकट खिड़की पर 12.50% की छलांग लगाई है। फिल्म क्योंकि होली के मौके पर रिलीज हुई थी, इसलिए पहले दिन खास तादात में लोग फिल्म देखने नहीं पहुंचे, लेकिन दूसरे दिन से फिल्म की कमाई का ग्राफ ऊपर जाता नजर आ रहा है। फिल्म को IMDb पर 8.1 की रेटिंग मिली है और क्रिटिक्स ने भी इसे सराहा है। चलिए जानते हैं कि जॉन अब्राहम और सादिया खतीब स्टारर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही है रफ्तार।

दूसरे दिन कमाई में आया 12.50% का उछाल

फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में साझा किए हैं। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन महज 4 करोड़ रुपये रहा और दूसरे दिन इसकी कमाई में 12.50% की उछाल दर्ज की गई। कमाई का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 50 लाख रुपये हो गया है। शुरुआती 2 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 8 करोड़ 50 लाख रुपये रही है। लेकिन पहले वीकेंड की कमाई के हिसाब से यह नंबर अभी बहुत छोटा है। मालूम हो कि फिल्म को बनाने में तकरीबन 50 करोड़ रुपये का खर्चा आया है, जिसे रिकवर करने के लिए बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार बढ़ना बहुत जरूरी है।

द डिप्लोमैट की कमाई पर क्या बोले विशेषज्ञ

फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "हालांकि 'द डिप्लोमैट' कई सारी री-रिलीज हुई फिल्मों से मुकाबला करना होगा लेकिन पांचवें हफ्ते में भी लगातार मजबूत बनी हुई 'छावा' उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती है। एक सम्मानजनक वीकेंड टोटल दिखाने के लिए 'द डिप्लोमैट' को शनिवार और रविवार को मजबूत नतीजे पेश करने होंगे।" लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है कि जॉन अब्राहम की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल करने में कामयाब हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।