Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडStree 2 Box Office Report Shraddha Kapoor Rajkummar Rao Film broke Record pathaan kgf 2 hindi animal bhool bhulaiyaa 2

Stree 2 Box Office Report: ‘स्त्री 2’ ने तोड़े 5 हिट फिल्मों के रिकॉर्ड, लिस्ट में शाहरुख की ‘पठान’ का भी नाम

  • Stree 2 Box Office Report: ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इतना ही नहीं, इसने पहले दिन पांच ब्लॉकबस्टर फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने गुरुवार के दिन 55.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बता दें, ‘स्त्री 2’ ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पांच ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आइए आपको इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम बताते हैं।

इन फिल्मों को पछाड़ा

‘स्त्री 2’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, यश की ‘केजीएफ 2’, ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ का रिकॉर्ड तोड़ा है। ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन जहां 55.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं ‘पठान’ ने 55 करोड़, ‘एनिमल’ ने 54.75 करोड़, ‘केजीएफ 2’ (हिंदी) ने 53.95 करोड़, ‘वॉर’ ने 51.60 करोड़ और ‘भूल भुलैया 2’ ने 14.11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

इस फिल्म को नहीं दे पाई मात

‘स्त्री 2’ ने शाहरुख खान की ‘पठान’ को तो मात दे दी है, लेकिन उनकी ‘जवान’ को पछाड़ नहीं पाई। तरण आदर्श के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन 55.40 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं शाहरुख खान की ‘जवान’ ने ओपनिंग डे पर 65.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

कब आएगी ‘स्त्री 3’?

‘स्त्री 2’ के रिलीज होने के बाद अब लोग ‘स्त्री 3’ का इंतजार कर रहे हैं। बता दें, फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने दिल्ली में हुई ‘स्त्री 2’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी थी कि ‘स्त्री 3’ की कहानी लिख ली गई है। हालांकि, फिल्म तीन साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें