Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShaitaan Part 2 Ajay Devgn to Announce Sequel of Black Magic Based Movie

Shaitaan Part 2: अगले पार्ट में परिवार नहीं होगा निशाना, अजय देवगन जल्द करेंगे 'शैतान-2' का अनाउंसमेंट

  • Shaitaan Part 2: अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' ब्लॉकबस्टर हिट रही है। सोशल मीडिया पर काफी वक्त से फिल्म के सेकेंड पार्ट को लेकर गॉसिप चल रहे थे, लेकिन अब खबर है कि मेकर्स जल्द ही पार्ट-2 का ऐलान करने वाले हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 March 2024 09:11 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' ब्लॉकबस्टर हिट रही है। सिर्फ 65 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अपनी कहानी और गजब के डायरेक्शन के दम पर अभी तक 165 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म खत्म होने तक हर इंसान के जेहन में बस एक ही सवाल था कि क्या इस मूवी का सेकेंड पार्ट आएगा? अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक अजय देवगन जल्द ही 'शैतान' के पार्ट-2 का अनाउंसमेंट कर सकते हैं।

अजय देवगन जल्द करेंगे पार्ट-2 का ऐलान

अपनी एक रिपोर्ट में HT ने सूत्रों के हवाले से बताया, "शैतान के सीक्वल का अनाउंसमेंट कुछ ही दिनों में किया जा सकता है। अजय देवगन और विकास बहल इस फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से बहुत खुश हैं और उन्हें इसके सेकेंड पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं।" विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म काले जादू और वशीकरण के बारे में एक अनूठी कहानी सुनाती है जिसे काफी प्यार मिला है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली है और सिर्फ हिंदी वर्जन से इसने कमाल कलेक्शन किया है।

पार्ट-2 में भी ज्यादातर यही होगी स्टारकास्ट

बात फिल्म के सेकेंड पार्ट की करें तो कास्ट फाइनल किए जाने के बाद कुछ ही महीनों में शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी। ज्यादा संभावना इसी बात की है कि अगले पार्ट में भी यही एक्टर्स नजर आएंगे जो 'शैतान' के फर्स्ट पार्ट में दिखे हैं। मालूम हो कि गुजराती फिल्म 'वश' की हिंदी रीमेक मूवी शैतान में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, जानकी बोडीवाला और अंगद राज ने अहम किरदार निभाए हैं।

अगले पार्ट में परिवार नहीं बनेगा निशाना

फिल्म के सेकेंड पार्ट से जुड़े सूत्र ने बताया, "फिल्म की कहानी आगे महाराष्ट्र के कोकम में बेस्ड होगी जिसे राज्य में काले जादू का गढ़ माना जाता है। नरेटिव इस तरह सेट किया जाएगा कि इस पार्ट से कहीं ज्यादा पेचीदगी और ब्लैक मैजिक की शक्तियां अगले पार्ट में दर्शकों को देखने मिलें। इस बार फिल्म में परिवार काले जादू का शिकार नहीं होगा बल्कि चुनौतियां अलग तरह की होंगी।" जाहिर तौर पर फिल्म के अगले पार्ट से दर्शकों को कहीं ज्यादा उम्मीदें होंगी।

ये भी पढ़ें:शैतान की कमाई ₹150 करोड़ के पार पहुंची, लीड एक्ट्रेस ने किया यह पोस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें