Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShahrukh Khan Said Aryan khan Netflix Web Series is very funny SRK emotional speech

‘बाप का नाम रौशन कर’, आर्यन की सीरीज The Ba***ds of Bollywood के लॉन्च पर इमोशनल हुए शाहरुख, बोले…

  • Shahrukh Khan Emotional Speech: शाहरुख खान ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे आर्यन खान और एक्ट्रेस बनने की राह पर चल रहीं सुहाना खान के लिए अपने फैंस से ढेर सारा प्यार मांगा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
‘बाप का नाम रौशन कर’, आर्यन की सीरीज The Ba***ds of Bollywood के लॉन्च पर इमोशनल हुए शाहरुख, बोले…

शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ का वीडियो रिलीज किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि ये सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आर्यन के निर्देशन में बनी इस सीरीज के बारे में बात करते वक्त शाहरुख इमोशनल हो गए। शाहरुख बोले, ‘मेरी बस एक ही दुआ है, गुजारिश है और इच्छा है कि मेरा बेटा जो डायरेक्शन में अपना पहला कदम रख रहा है, मेरी बेटी जो एक्ट्रेस बन रही है, उन सबको अगर 50% प्यार भी ये दुनिया दे दे जितना मुझे दिया है तो बहुत ज्यादा होगा।’

ये भी पढ़ें:भड़के शाहरुख खान, पूछा- बाप का राज है क्या? आर्यन बोले- हां, देखिए वीडियो

‘विरासत में मैंने अपने बेटे को दे दिया’

शाहरुख ने सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने इस सीरीज के कुछ एपिसोड्स देखे हैं। एपिसोड्स बहुत अच्छे हैं। बहुत फनी हैं। मुझे बड़ी अच्छी लगती हैं चीजें जब फनी होती हैं। मेरे जोक्स पर लोग बुरा मान जाते हैं, लोगों को तकलीफ होने लगती है तो मैंने जोक करना छोड़ दिया। विरासत में मैंने अपने बेटे को दे दिया कि तू कर बेटा, अब तू जा और बाप का नाम रौशन कर।”

ये भी पढ़ें:नेटफ्लिक्स ने जारी किए 18 टीजर, साल 2025 में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

किस विषय पर आधारित है सीरीज?

शाहरुख ने आगे कहा, “इन लोगों ने बहुत मेहनत की है। इन लोगों ने हिंदी सिनेमा और कॉलेज से जो कुछ भी सीखा है उसे मिक्स करके एक शो बनाया है जिसमें मुंबई नगरी में जब लोग आते हैं तब उनके साथ क्या-क्या होता है, कैसे होता है…ये दिखाया है। बहुत फनी सीरीज है। ये सीरीज अच्छी नहीं, बेस्ट नहीं, Ba***ds है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें