Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAryan Khan agrees baap ka raj hai as Shah Rukh Khan reveals title of his debut show on Netflix

The Ba***ds of Bollywood: भड़के शाहरुख , पूछा- बाप का राज है क्या? आर्यन बोले- हां, देखें वीडियो

Netflix Web Series: आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही वेब सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ का अनाउंसमेंट हो गया है। शाहरुख खान ने अपने फैंस से बेटे के लिए प्यार मांगा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
The Ba***ds of Bollywood: भड़के शाहरुख , पूछा- बाप का राज है क्या? आर्यन बोले- हां, देखें वीडियो

आर्यन खान की वेब सीरीज के टाइटल का ऐलान हो गया है। नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें शाहरुख खान अपने अंदाज में आर्यन के डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज ‘The Ba***ds of Bollywood’ के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये सीरीज इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:‘बाप का नाम रौशन कर’, आर्यन की सीरीज के लॉन्च पर इमोशनल हुए शाहरुख, बोले…

आर्यन पर भड़के शाहरुख खान

क्लिप की शुरुआत में शाहरुख नजर आते हैं। जैसे ही शाहरुख कहते हैं, “पिक्चर तो सालों से बाकी है” तभी पीछे से डायरेक्टर की आवाज आती है। डायरेक्टर शाहरुख को अलग तरह से डायलॉग बोलने के लिए कहते हैं। एक के बाद दूसरा, दूसरे के बाद तीसरा, तीसरे के बाद चौथा…टेक पर टेक होते हैं, लेकिन डायरेक्टर खुश नहीं होते हैं। शाहरुख भड़क जाते हैं और पूछते हैं, “तेरे बाप का राज है क्या?” इसके बाद कैमरे के पीछे से आर्यन निकलते हैं और मुस्कुराते हुए कहते हैं, “हां।” शाहरुख, आर्यन पर चिल्लाने लगते हैं। शाहरुख कहते हैं, “चुप! अब मैं टेक करूंगा, और तुम सब देखोगे, नहीं…सीखोगे।" इसके बाद शाहरुख अपने स्टाइल में आर्यन की वेब सीरीज का नाम बताते हैं। शाहरुख का स्टाइल देख सब तालियां बजाने लगते हैं और तभी आर्यन कहते हैं, ‘पापा कैमरा रोल नहीं हुआ था। एक और टेक मिलेगा?’ शाहरुख भड़क जाते हैं और आर्यन को मारने लगते हैं। आर्यन कहते हैं, “पापा, बेटे पर हाथ उठाने से पहले...।”

ये भी पढ़ें:नेटफ्लिक्स ने जारी किए 18 टीजर, साल 2025 में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

यहां देखिए टीजर

शाहरुख ने फैंस से बेटे के लिए मांगा प्यार

शाहरुख ने ‘The Ba***ds of Bollywood’ की अनाउंसमेंट के बाद कहा, ‘मेरे बेटा डायरेक्शन में कदम रख रहा है। दुनिया ने जितना प्यार मुझे दिया है, अगर उसका 50 परसेंट भी आप इसे दे दें तो बहुत ज्यादा है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें