Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSeptember OTT Release Upcoming Web Series and Films on Netflix Amazon prime video hotstar zee5

September OTT Release: सितंबर में ओटीटी पर होगा क्राइम-एक्शन का धमाका, आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज

  • सिंतबर में ओटीटी पर रिलीज होने वालीं सीरीज और फिल्मों की लिस्ट बनाई है। आप देख लीजिए और अपना आने वाला वीकेंड प्लान कर लीजिए।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Aug 2024 01:06 PM
share Share

सितंबर में ओटीटी पर कई सारी अच्छी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। हां! हमें पता है कि सितंबर में कोई लॉन्ग वीकेंड नहीं है इसलिए आप थोड़े उदास हैं। लेकिन कोई बात नहीं! हम आपके लिए सितंबर में आने वालीं सीरीज और फिल्माें की लिस्ट लेकर आए हैं। इन सीरीज और फिल्मों के बारे में पढ़िए, इनके ट्रेलर/टीजर देखिए और अपना आने वाला वीकेंड प्लान कर लीजिए।

कॉल मी बे

सितंबर में OTT पर अनन्‍या पांडे की डेब्‍यू सीरीज 'कॉल मी बे' आने वाली है। आठ एपिसोड की ये सीरीज 6 सितंबर के दिन OTT प्‍लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस सीरीज में अनन्‍या के अलावा वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर हैं।

तनाव सीजन 2

‘तनाव 2’ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, ये क्राइम थ्रिलर सीरीज इजरायली शो ‘फौदा’ का हिंदी एडेप्टेशन है। हालांकि, ‘फौदा’ में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध की कहानी दिखाई गई है, वहीं ‘तनाव’ में कश्मीर में चल रही टेंशन को दिखाया गया है। ‘तनाव 2’ 6 सितंबर के दिन सोनी लिव पर रिलीज होगी। इसमें अरबाज खान, मानव विज, गौरव अरोड़ा, रजत कपूर, शशांक अरोड़ा, अमित गौर, सोनी राजदान जैसे कलाकार नजर आएंगे।

थलावन

मलयालम अभिनेता आसिफ अली और बीजू मेनन की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘थलावन’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म 10 सितंबर के दिन सोनी लिव पर आएगी।

सेक्टर 36

विक्रांत मैसी की फिल्म 'सेक्टर 36' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म 13 सितंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर आएगी। बता दें, इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में विक्रांत के साथ दीपक डोबरियाल हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें