Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSara Ali Khan On Father Saif Stabbing Incident Says It Made Me Realise Life Can Change Overnight

सैफ पर हुए हमले पर पहली बार बोलीं सारा अली खान, कहा- इससे सीख मिली कि हमें...

सैफ अली खान पर हुए हमले पर पहली बार सारा अली खान ने अपना स्टेटमेंट दिया है। उन्होंने कहा कि यह और ज्यादा बुरा हो सकता था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस हमले से उन्हें क्या एहसास हुआ है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
सैफ पर हुए हमले पर पहली बार बोलीं सारा अली खान, कहा- इससे सीख मिली कि हमें...

सारा अली खान के पिता और एक्टर सैफ अली खान पर जनवरी पर बड़ा हमला हुआ था। उनके घर में घुसकर एक शख्स ने उन पर चाकू से कई वार किए थे। सारा ने तब तो कुछ रिएक्ट नहीं किया था। लेकिन अब सारा ने इस पर पहली बार बात की है और उन्होंने बताया कि इस हमले से उन्हें एक बड़ी सीख मिली है।

क्या बोलीं सारा

सारा ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये और ज्यादा खराब हो सकता था। शुक्र है कि सब ठीक है। इससे हमें हमारी लाइफ को लेकर एक रिमांडर मिलता है। हम सभी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते हैं। अपनी लाइफ को लेकर हमें शुक्रगुजार होना चाहिए और ये सब चीजें हमें इसका एहसास दिलाती है।'

इस अटैक से क्या एहसास हुआ

सारा ने आगे कहा, 'इससे मुझे यह एहसास नहीं हुआ कि मैं अपने पिता को प्यार करती हूं, यह मुझे 29 साल से पता है। इससे यह एहसास हुआ कि लाइफ कभी भी रातों-रात बदल सकती है इसलिए हर दिन के हर सेकेंड को सेलिब्रेट करो।'

सारा ने यह भी कहा कि कोविड ने हमें एहसास दिलवाया कि घर में परिवार के साथ रहना कितना जरूरी है और एक किसी को अटैक होने से हमको एहसास हुआ कि लाइफ मैटर करती है। अपने हर दिन को सेलिब्रेट करो।

ये भी पढ़ें:पटौदी पैलेस में शूट हुई थीं ये 7 फिल्में, एक को तो मिली IMDb पर 8.1 रेटिंग

प्रोफेशनल लाइफ

सारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म स्काई फोर्स में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, वीर पहारिया और निमृत कौर थे। अब वह अनुराग बसु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें