रकुल प्रीत ने पहली रसोई में लिए बनाई यह डिश, जानिए क्या बोले एक्ट्रेस के ससुर जी?
- Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जब वापस घर लौटे तो कपल का ग्रांड वेलकम किया गया। एक्ट्रेस ने हाल ही में ससुराल में अपनी पहली रसोई की जिसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी खूब सुर्खियों में रही। सेलेब्रिटी कपल की तस्वीरों को जमकर लाइक्स मिले और अब रकुल और जैकी मुंबई वापस लौट आए हैं। रकुल प्रीत ने पीले रंग की सलवार कमीज पहनकर भगनानी हाउस में कदम रखा। गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर पहने रकुल प्रीत सिंह बला की खूबसूरत लग रही थीं। रकुल प्रीत सिंह ने ससुराल में अपनी पहली रसोई रस्म कर ली है जिसकी एक झलक उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स को भी दी। पंजाबी घरों में इस रस्म को 'चौंका चारधाना' भी कहते हैं।
पहली रसोई में रकुल ने बनाई यह डिश
आमतौर पर महिलाएं अपने ससुराल वालों के लिए इस दिन कुछ मीठा बनाती हैं। रकुल प्रीत सिंह ने इस रस्म को पूरा करते हुए परिवार के लोगों के लिए हलवा बनाया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को भी इसकी झलक दी। फोटो में एक खूबसूरत कटोरी में हलवा रखा देखा जा सकता है जिसमें इलायची और पिस्ता डालकर रकुल ने इसे लजीज बनाने की कोशिश की है। मालूम हो कि रकुल प्रीत सिंह ने एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से शादी की है जो पूजा एंटरटेनमेंट चलाते हैं।
क्या बोले रकुल प्रीत सिंह के ससुर जी?
जैकी भगनानी के पिता वासु भगनानी हैं। रकुल प्रीत सिंह के ससुर वासु ने पापाराजी के साथ बातचीत में कहा कि वो घर में लक्ष्मी का स्वागत करने को लेकर बहुत खुश हैं। जैकी भगनानी की बहन बंगले के बाहर पापाराजी को मिठाई बांटती दिखाई पड़ीं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा में शादी की थी। समंदर किनारे की खूबसूरत लोकेशन पर यह कपल शादी के बंधन में बंधा और शादी में अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, वरुण धवन, शिल्पा शेट्टी, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना जैसे सेलेब्रिटी बतौर मेहमान शरीक हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।