Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRadhika Merchant Vidai Video Emotional Mukesh Ambani Emotion Cries Anant Holds Wife Hand Bollywood news in hindi

Radhika Merchant Video: राधिका की विदाई पर रो पड़े ससुर मुकेश अंबानी, अनंत ने थामा पत्नी का हाथ, Video

  • Mukesh Ambani Emotional: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब एक एक करके सोशल मीडिया पर इनकी शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की छोटी बहु बन गई हैं। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार में हुई इस शादी की फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। अनंत-राधिका की शादी में देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। आज अंबानी परिवार में रिसेप्शन का जश्न है। इस बीच राधिका मर्चेंट की विदाई का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में राधिका के ससुर बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं।

छोटी बहु की विदाई पर रो पड़े मुकेश अंबानी

बॉलीवुड बबल ने अपने इंस्टाग्राम पर राधिका मर्चेंट की विदाई का वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में अंबानी परिवार की छोटी बहु बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं। वहीं, राधिका के ससुर यानी मुकेश अंबानी भी रोते नजर आ रहे हैं। वीडियो में राधिका और मुकेश अंबानी के साथ अनंत अंबानी भी नजर आ रहे हैं। अनंत अंबानी अपनी पत्नी का हाथ थामे दिखाई पड़ेंगे।

मुकेश अंबानी की हो रही तारीफ

राधिका की विदाई वीडियो देख इंस्टाग्राम यूजर्स मुकेश अंबानी की तारीफ कर रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि मुकेश सर एक सच्चे जेंटलमेन हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बहु की विदाई पर ससुर की आंखों में आंसू…मुझे भी रोना आ गया। 

बता दें, 12 जुलाई को मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी हुई है। शादी के बाद, 13 जुलाई को अंबानी परिवार ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी का आयोजन किया। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी को आशीर्वाद देने बहुत से मेहमान पहुंचे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। शाहरुख खान अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे। अब्दू रोजिक, किम कर्दाशियां, अर्जुन कपूर, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय जैसे तमाम सितारे अनंत राधिका को आशीर्वाद देने के लिए समारोह में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें