Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa star allu arjun praised ranbir kapoor performance in animal read

अल्लू अर्जुन ने की रणबीर कपूर की तारीफ, एनिमल में एक्टर की परफॉरमेंस से हुए इम्प्रेस

  • पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर की खूब तारीफ की है। एक्टर ने संदीप रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में उनकी परफॉरमेंस की तारीफ करते हुए अपनी फिल्मों की पसंद के बारे में बात की।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 03:23 PM
share Share
Follow Us on
अल्लू अर्जुन ने की रणबीर कपूर की तारीफ, एनिमल में एक्टर की परफॉरमेंस से हुए इम्प्रेस

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन फिल्म पुष्पा 2 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। एक्टर की फिल्म दुनियाभर में कमाई के साथ तारीफें बटोर रही है। लेकिन खुद अल्लू अर्जुन को रणबीर कपूर की एनिमल पसंद आई। हाल में दिए एक इंटरव्यू में पुष्पा स्टार ने बताया कि उन्हें एनिमल में एक्टर की परफॉरमेंस शानदार लगी। इसके अलावा को साइंस फिक्शन से लेकर रोमांटिक ड्रामा, हर तरह की फिल्में देखना पसंद करते हैं।

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई ऐसी फिल्म है जिसे देखकर उन्होंने सोचा कि उन्हें वह करनी चाहिए थी, तो अर्जुन ने कहा, "नहीं, ऐसा कोई फिल्म नहीं है जिसे मैं करना चाहता। लेकिन कुछ फिल्में हैं जो मुझे वाकई पसंद आईं। उनमें से एक एनिमल है। रणबीर की परफॉर्मेंस जबरदस्त थी।’ अल्लू अर्जुन ने यह भी बताया कि उन्हें हर तरह की फिल्में देखना पसंद है। उन्होंने कहा, “मैं हर जॉनर की फिल्म देख सकता हूं, चाहे वह साइंस फिक्शन हो, रोमांटिक ड्रामा हो, कॉमेडी हो या फिर कुछ और। मैं हॉरर या डार्क मर्डर मिस्ट्री का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं, लेकिन अगर वे अच्छी बनी हैं, तो मैं जरूर देखूंगा।”

बता दें, अल्लू अर्जुन हाल में पुष्पा 2 में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी परफॉरमेंस शानदार थी। यह फिल्म पिछले साल 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी औ रऑडियंस को काफी पसंद आई। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने लीड रोल निभाए थे। अब रिपोर्ट्स है कि अल्लू अर्जुन ने एटली के डायरेक्शन में बन रही अपनी अगली एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें