अल्लू अर्जुन ने पोस्ट की पुष्पा-2 की अनदेखी फुटेज, दिखाया कैसा होगा फिल्म का 'रीलोडेड' वर्जन
- Pushpa 2 Reloaded: अल्लू अर्जुन ने पोस्ट की पुष्पा-2 रीलोडेड की पहली झलक। देख लीजिए नए वर्जन में देखने मिलेंगे पुष्पा भाऊ के कौन से नए धाकड़ डायलॉग।
साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' भारत की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। रिलीज के बाद से लेकर अभी यह सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म बैक टू बैक रिकॉर्ड तोड़ती चली गई है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर महीने भर से ज्यादा वक्त बिताने के बाद अब इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ने लगी है, और इसी बीच मेकर्स ने अपना बहुत स्मार्ट मूव चलते हुए फिल्म का रीलोडेड वर्जन रिलीज कर दिया है। अल्लू अर्जुन ने एक X पोस्ट करते हुए फैंस को इस बारे में बताया है।
क्या है पुष्पा-2 का रीलोडेड वर्जन?
अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि पुष्पा-2 रीलोडेड वर्जन का मतलब इसके अगले पार्ट से हैं, तो आप गलत है। फिल्म का तीसरा पार्ट आने में अभी काफी वक्त है। पुष्पा-2 रीलोडेड से मेकर्स का मतलब है कि वह इसी फिल्म को कुछ एक्स्ट्रा फुटेज के साथ थिएटर्स में ला रहे हैं। यानि अगर अब आप थिएटर्स में फिल्म देखने जाते हैं तो आपको फिल्म की करीब 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज देखने को मिलेगी। अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी झलक साझा की है जिससे आप रीलोडेड वर्जन का अंदाजा लगा सकते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर जाहिर है कहर
अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- पुष्पा 2 रीलोडेड की झलक। सुपरस्टार एक्टर ने जो वीडियो साझा किया है उसमें पोर्ट पर तेज रफ्तार गाड़ी के पलटने, पार्टी की मीटिंग के दौरान पुष्पा के अधिकारियों से बात करने और एंकर पर सवार होकर उसके ऊपर आने जैसे शॉट शामिल किए गए हैं। वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बात करें तो एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- अब सिनेमाघरों में तूफान आने वाला है। वहीं एक शख्स ने लिखा- पुष्पा का राज हर जगह है, लेकिन गेम चेंजर भी कम नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।