Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 Box Office Collection Day 34 Goes Down and Makers Announced Extended Version of Movie

अब धीमी पड़ने लगी पुष्पा की रफ्तार, मेकर्स ले आए एक्सटेंडेड वर्जन, दिखाएंगे 20 मिनट की एक्ट्रा फिल्म

  • Pushpa 2 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 के मेकर्स ने बहुत शातिर चाल खेलते हुए अब फिल्म का एक्सटेंडेड वर्जन रिलीज करने का फैसला किया है। यह कदम मेकर्स ने तब उठाया है जब फिल्म की कमाई का ग्राफ नीचे आने लगा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 - द रूल' बॉक्स ऑफिस पर 34 दिन पूरे कर चुकी है और अब इसकी कमाई का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आने लगा है। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा - द राइज' की इस सीक्वल फिल्म ने बीते कुछ हफ्तों में कमाई के दर्जनों रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 1831 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि फिल्म बिजनेस ग्राफ में गिरावट आने लगी है। फिल्म का 34वें दिन (मंगलवार) का कलेक्शन महज 2 करोड़ 25 लाख रुपये रहा है।

पुष्पा-2 की बॉक्स ऑफिस पर कमाई

सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा-2 को कई बार पोस्टपोन किया गया था लेकिन जब इसे रिलीज किया गया तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। रिलीज के बाद पहले ही हफ्ते में पुष्पा-2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 725 करोड़ 80 लाख रुपये का धमाकेदार बिजनेस करके सभी को चौंका दिया। इसके बाद दूसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 264 करोड़ 80 लाख रुपये कमाए। तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 129 करोड़ 50 लाख रुपये रही और चौथे हफ्ते में इसने 69 करोड़ 65 लाख रुपये कमाए। लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ने लगी है।

इस हफ्ते में कैसा रहा कुल कलेक्शन

बात फिल्म के इस हफ्ते के बिजनेस की करें तो इससे साफ हो जाता है कि अब फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। फिल्म ने बीते सोमवार को 2 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए थे और फिर मंगलवार को भी कमाई इतनी ही रही है। लेकिन क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अभी कोई और दूसरी बड़ी फिल्म नहीं है, तो ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि फिल्म वीकेंड में ठीक-ठाक कलेक्शन करने में कामयाब रहे। सोमवार को फिल्म की कमाई में 65 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी।

मेकर्स ने किया एक्सटेंडेड वर्जन का ऐलान

सिर्फ 32 दिनों में 1831 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूकर एक नया रिकॉर्ड बना चुकी पुष्पा-2 की नजर अब आमिर खान की फिल्म दंगल पर है जिसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 2024 करोड़ रुपये रहा था। फिल्म की कमाई में आई गिरावट के बीच मेकर्स ने इसके एक्सटेंडेड वर्जन का ऐलान करते हुए कहा है कि पुष्पा का रीलोडेड वर्जन अब फैंस थिएटर्स में देख पाएंगे। इसमें दर्शकों को 20 मिनट की एक्सट्रा फुटेज मिलेगी जिसका कनेक्शन अगले पार्ट के साथ होगा। इसी के साथ फिल्म का टोटल रन टाइम 3 घंटे 40 मिनट हो जाएगा। एक्सटेंडेड वर्जन 11 जनवरी को रिलीज होगा जब सुकुमार का बर्थडे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें