'वोट नहीं डालने पर सजा मिलनी चाहिए', परेश रावल ने दिया टैक्स बढ़ाने का सुझाव
- Paresh Rawal: सोमवार को एक्टर परेश रावल वोट डालने पहुंचे और वोटिंग के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो लोग वोट नहीं डालते हैं उनके लिए किसी तरह की सजा होनी चाहिए। एक्टर ने कहा कि सरकार कुछ नहीं करती तो आप जिम्मेदार हैं जो वोट नहीं डालने जाते।
Lok Sabha Elections 2024: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने सोमवार को मुंबई में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान किया। वोट डालने के बाद 68 वर्षीय एक्टर ने मतदान के महत्व के बारे में बात की और बताया कि क्यों लोगों का अपने घरों से बाहर निकलकर वोट डालना जरूरी है। 'हेरा फेरी', 'शहजादा' और 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर परेश रावल ने कहा कि जो लोग वोट नहीं डालते हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए। परेश रावल ने कहा कि मतदान नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
'वोट ना डालने वालों का बढ़ाया जाए टैक्स'
मीडिया के साथ बातचीत में परेश रावल ने कहा, "जो लोग वोट नहीं डालते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। या तो उनका टैक्स बढ़ा दो... या फिर कुछ ना कुछ तो उनके लिए होना चाहिए।" परेश रावल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, "आप कहोगे कि सरकार यह नहीं करती, वो नहीं करती। और अगर आप आज मतदान नहीं करते तो उसके लिए जिम्मेदार आप हो। जिसने मतदान नहीं किया वो जिम्मेदार है। उसके लिए फिर सरकार जिम्मेदार नहीं है।" परेश रावल का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
'बुरे राजनेता पैदा नहीं होते, बनाए जाते हैं'
बता दें कि परेश रावल ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि लोगों को वोट डालने के लिए घर से निकलना चाहिए। उन्होंने अपने X अकाउंट से लिखा, "बुरे राजनेता पैदा नहीं होते, वो बनाए जाते हैं। वो बनाए जाते हैं उन लोगों के द्वारा जो वोटिंग वाले दिन पिकनिक पर निकल जाते हैं।" मालूम हो कि मतदान वाले दिन छुट्टी होने के चलते कई लोग वोट डालने की बजाए कहीं घूमने निकल जाने का फैसला करते हैं जिसके बारे में कई बार अलग-अलग सेलेब्रिटीज और राजनेताओं के द्वारा कहा जा चुका है।
परेश रावल की अपकमिंग फिल्मों के नाम
वर्क फ्रंट की बात करें तो परेश रावल जल्द ही फिर एक बार अपनी सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी का सीक्वल लेकर लौटेंगे। यह फिल्म का तीसरा पार्ट होगा जो कि अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बना हुआ है। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'आवारा पागल दीवाना 2' और 'वेलकम टू द जंगल' भी शामिल है। परेश रावल अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी चर्चा में रहते हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखने के लिए जाने जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।