Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChandu Champion Trailer Kartik Aaryan Impressed with Hard Work and Transformation

Chandu Champion Trailer: रोंगटे खड़े कर देगा 'चंदू' का ट्रेलर, कार्तिक का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर पब्लिक शॉक्ड

  • Chandu Champion Trailer: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर दर्शकों को इम्प्रेस करने में कामयाब रहा है। फिल्म की कहानी मुरली पेटकर की कहानी को बखूबी दर्शकों के सामने रखती है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 08:38 PM
share Share
Follow Us on

Chandu Champion Trailer: कबीर खान के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर शनिवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म की कहानी में एक्शन भी है और ड्रामा भी, इमोशन भी है और थ्रिलर भी। जोश से लबरेज कर देने वाली यह बायोपिक मूवी अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का ट्रेलर भी उतना ही जोरदार है जितना इसके होने की उम्मीद की जा रही थी। कार्तिक आर्यन ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है और 3 मिनट 15 सेकेंड का यह ट्रेलर वाकई जोरदार है।

'चंदू चैंपियन' के ट्रेलर में क्या है खास?

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है हॉस्पिटल के बेड पर पड़े एक ऐसे शख्स के सीन से जो जंग में 9 गोलियां खाने के बाद कोमा में चला गया था। फिर एक दिन अचानक उसे होश आता है। विजय राज के नरेशन में फिल्म की कहानी और ट्रेलर दोनों आगे बढ़ते हैं और फिर धीरे-धीरे खुलता चला जाता है चंदू चैंपियन की जिंदगी की किताब का हर पन्ना जो आपको हर कुछ पल बाद चौंकने पर मजबूर कर देता है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में क्या कमाल कर पाएगी यह अभी कहना मुश्किल है लेकिन ट्रेलर जरूर इंप्रेस करने में कामयाब रहा है। खासकर वो डायलॉग जब हर बार मुरली पेटकर (चंदू) खुद पर हंसने वाले से कहते हैं- ए हंसता काहे को है?

ट्रेलर पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन?

कार्तिक आर्यन की पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "आपने फिर एक बार अपने कम्फर्ट जोन से बाहर जाकर साबित कर दिया है कि कार्तिक आर्यन एक ही है।" एक शख्स ने लिखा, "रोंगटे खड़े हो गए। सच में कमाल का ट्रेलर है।" एक फॉलोअर ने कार्तिक की पोस्ट पर लिखा, "यह कार्तिक के लिए गेम चेंजर मूवी होगी।" एक शख्स ने लिखा, "यह फिल्म एक श्योर शॉट सुपरहिट है। क्या ट्रांसफॉर्मेशन किया है। कार्तिक आर्यन कमाल है।" इसी तरह के ढेरों कमेंट इस फिल्म के ट्रेलर पर लोगों ने किए हैं।

क्या है फिल्म चंदू चैंपियन की कहानी?

सिनेमाघरों में 14 जून को रिलीज होने जा रही फिल्म चंदू चैंपियन की कहानी असल में मुरलीकांत पेटकर की कहानी है। मुरलीकांत भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मैडलिस्ट हैं और उन्होंने 50 मीटर की फ्रीस्टाइल स्विमिंग में रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने जेवेलियन थ्रो जैसे अन्य कई गेम्स में भी पार्टिसिपेट किया था। मुरलीकांत की उपलब्धियों के बारे में लोग जानते हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए कौन से मुश्किल सफर किए और उनकी जिंदगी कैसी रही। यह कहानी आपको फिल्म 'चंदू चैंपियन' के जरिए सुनने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें:बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी 'चंदू चैंपियन'? जानिए ट्रेड विशेषज्ञों की राय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें