पायलट, मॉडल, एक्टर और योग टीचर..., मुकुल देव के हिडेन टैलेंट की लंबी है लिस्ट
Mukul Dev: दिवंगत एक्टर मुकुल देव का अचानक यूं चले जाना फैंस को मायूस कर गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकुल के टैलेंट जितने नजर आते थे उससे कहीं ज्यादा थे।

बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में अपनी छाप छोड़ने वाले एक्टर मुकुल देव ने शुक्रवार को आखिरी सांस दिल्ली में ली। 54 साल के मुकुल लंबे वक्त से बीमार थे और ICU में भर्ती थे। उनके भाई राहुल देव ने पुष्टि की, कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह निजामुद्दीन पश्चिम स्थित दयानंद मुक्ति धाम श्मशान घाट में किया गया। मुकुल देव का दिल्ली से शुरू हुआ सफर दिल्ली में ही आकर खत्म हुआ। उनका जन्म 17 सितंबर 1970 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। मूल रूप से उनके परिवार की जड़ें पंजाब के जलंधर के पास एक गांव से जुड़ी हुई थीं। मुकुल एक ऐसे परिवार में पैदा हुए थे, जहां उन्हें बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ा था। यही वजह है कि अपनी जीवन यात्रा में उन्होंने दुनिया को अपने कई हुनर से रूबरू कराया।
एक्टर, मॉडल और पायलट भी थे मुकुल
एक्टर और मॉडल होने से पहले वह एक पायलट भी थे। उनके पिता हरि देव दिल्ली पुलिस में ACP थे और मां अनूप कौशल टीचर थीं। दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद मुकुल ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से पायलट की ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्होंने कुछ समय तक एक एयरलाइन में काम किया। लेकिन अभिनय के प्रति उनके जुनून ने उन्हें मॉडलिंग और फिर बॉलीवुड की ओर खींच लिया। 1996 में फिल्म दस्तक से डेब्यू करने वाले मुकुल ने यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार और जय हो जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
योग भी सिखाया करते थे मुकुल देव
कम लोग ही जानते हैं कि मुकुल देव एक सर्टिफाइड योग टीचर भी थे। फिल्मों के अलावा वह मेडिटेशन, फिटनेस और योग को भी काफी महत्व देते थे। फिल्मी दुनिया में आने के बाद उन्होंने शिल्पा को अपना जीवनसाथी बनाया। दोनों की जिंदगी में प्यारी बेटी सिया भी आई। लेकिन, पत्नी के साथ रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। 2005 में पत्नी से तलाक और बेटी से दूर होने के बाद वह भावनात्मक रूप से काफी टूट गए थे। इसी बीच उनके माता-पिता के निधन ने भी उन्हें अवसाद में धकेल दिया।
मुकुल की जिंदगी का अंत भी उसी शहर में हुआ, जहां उन्होंने जन्म लिया। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और उनके फैंस में शोक की लहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।