Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMadhuri Dixit Husband Shriram Nene Reveals Biggest Challenge in Wedding

श्रीराम नेने ने बताया माधुरी दीक्षित संग शादी में सबसे बड़ा चैलेंज, बोले- किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा

  • Madhuri Dixit: श्रीराम नेने ने बताया कि उनकी शादी में सबसे बड़ी चुनौती यह नहीं थी कि उनकी पत्नी एक सुपरस्टार हैं या फिर वह खुद एक कामयाब शख्सियत हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने साल 1999 में शादी के बंधन में बंध गए थे। उनकी लव स्टोरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर लव स्टोरीज में गिनी जाती है। एक हालिया इंटरव्यू में श्रीराम नेने की उस बात पर जवाब दिया जब एक्ट्रेस ने कहा था कि उनका सुपरस्टार टैग कभी भी उनकी रिलेशनशिप के आड़े नहीं आया। रणवीर अलाहबादिया के साथ बातचीत में डॉ. श्रीराम नेने ने एक खुशहाल शादीशुदा रिश्ते के सवाल पर कई बातें कहीं।

श्रीराम नेने ने बताए हेल्दी मैरिज के टिप्स

जब श्रीराम नेने से पूछा गया कि एक सुपरस्टार से शादी करना कैसा होता है? तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं उन्हें उस तरह से जानता ही नहीं हूं। वो मेरी पत्नी और पार्टनर हैं, और मैं लोगों से यही कहता हूं कि आप जैसे हैं वैसे ही रहिए और उन लोगों को सपोर्ट कीजिए जो आपसे प्यार करते हैं। हम एक ऐसी शादी में एक दूसरे के पार्टनर हैं जहां हम हमेशा एक दूसरे के लिए खड़े रहेंगे। अगर आप इस तरह का रिश्ता कायम कर पाते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका पार्टनर पहले क्या करता रहा है।"

श्रीराम और माधुरी में कॉमन हैं ये सभी चीजें

मुझे पहले कभी भी उनकी पिछली हिस्ट्री नहीं पता थी और ना ही उन्हें मेरी। हम दोनों बिलकुल अलग दुनिया से थे लेकिन फिर भी काफी हद तक एक जैसे थे। जैसे हम दोनों महाराष्ट्रियन थे, एक भाषा, एक बैकग्राउंड वगैरह। हम में से किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा होगा। मुझे लगता है कि यह मेरी जिंदगी में हुई सबसे खूबसूरत चीज है। नेने ने कहा, "जब आपको आपकी सोलमेट मिल जाती है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपनी जीविका के लिए क्या करते हैं।"

श्रीराम नेने ने बताया शादी में सबसे बड़ा चैलेंज

श्रीराम नेने ने अपनी पत्नी और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारी सबसे बड़ी चुनौती गुमनामी में जीना है। हम बस आम लोगों की तरह एक बार में अपनी पैंट में एक पैर डालना चाहते हैं, वो चीजें करना चाहते हैं जो आम लोग करते हैं और सबसे किस्मत की बात यह है कि हम दोनों को ही यह करना पसंद है। हम इन सारी चीजों के लिए ऊपर वाले के बहुत शुक्रगुजार हैं।”

ये भी पढ़ें:चंदू चैंपियन के आगे डटी है मुंज्या, लागत निकाली अब हाफ सेंचुरी मारने को तैयार
ये भी पढ़ें:अभिरा के आगे गिड़गिड़ाता रह जाएगा अरमान, माधव की वजह से आएगा कहानी में ट्विस्ट
ये भी पढ़ें:बापूजी की वजह से जाएगी ईशानी की जान? वृद्धाश्रम भेजने की जिद पर अड़ेगी पाखी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें