Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMunjya Box Office Collection Day 8 About to Hit Half Centaury Says Trade Expert

Munjya Box Office Day 8: चंदू चैंपियन के आगे डटी है मुंज्या, लागत निकाली अब हाफ सेंचुरी मारने को तैयार

  • Munjya Box Office Collection Day 8: शरवरी वाघ स्टारर फिल्म मुंज्या को IMDb पर तो अच्छी रेटिंग मिली ही है, लेकिन साथ ही साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी पब्लिक का दिल जीतने में कामयाब रही है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 01:03 PM
share Share
Follow Us on

Munjya Box Office Collection Day 8: स्त्री यूनिवर्स की फिल्म मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। सिर्फ 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आ चुकी है और ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक इस बात की प्रबल संभावना है कि इस रविवार को फिल्म हाफ सेंचुरी मार देगी। फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि नई रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की वजह से मुंज्या का बिजनेस कुछ हद तक प्रभावित हुआ है।

मुंज्या की कमाई पर क्या बोले ट्रेड एक्सपर्ट?

मालूम हो कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुंज्या का बिजनेस कुछ हद तक नई रिलीज (चंदू चैंपियन) की वजह से प्रभावित हुआ है। लेकिन बावजूद इसके कुल जमा आंकड़े (8वें दिन तक के) बहुत शानदार रहे हैं। जहां शहरी इलाकों में फुटफॉल डिवाइड होता नजर आया, वहीं ज्यादातर इलाकों में मुंज्या लोगों की पहली पसंद बनती दिखाई पड़ी।"

दूसरे वीकेंड में मेकर्स ने खेला यह दांव

तरण आदर्श ने लिखा, "दूसरे शुक्रवार को किफायती टिकट दरों (₹150/-) का नतीजा भी बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ों में देखने को मिल सकता है। लेकिन फुटफॉल में बूस्ट भी धीरे-धीरे आ रहा है। आगे की बात करें तो मुंज्या दूसरे रविवार को हाफ सेंचुरी (50 करोड़) मार सकती है। वहीं सोमवार की कमाई इसके बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।" आदित्य सरपोत्दार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की दूसरे हफ्ते की कमाई की बात करें तो शुक्रवार को इस फिल्म ने 3 करोड़ 75 लाख रुपये का बिजनेस किया।

कितना हुआ अभी तक का कुल कलेक्शन?

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस तरह फिल्म की अभी तक की कुल कमाई 40 करोड़ 25 लाख रुपये हो चुकी है। फिल्म 'चंदू चैंपियन' की रिलीज के चलते कमाई कुछ हद तक प्रभावित जरूर होगी लेकिन क्योंकि दोनों अलग जॉनर की फिल्में हैं, तो ऐसे में इस फिल्म को पसंद करने वाली ऑडियंस इसे देखने जरूर जाएगी। बता दें कि 'मुंज्या' के साथ ही मेकर्स ने हाल ही में स्त्री-2 का टीजर भी रिलीज कर दिया है जिसका फैंस पिछले काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:अभिरा के आगे गिड़गिड़ाता रह जाएगा अरमान, माधव की वजह से आएगा कहानी में ट्विस्ट
ये भी पढ़ें:बापूजी की वजह से जाएगी ईशानी की जान? वृद्धाश्रम भेजने की जिद पर अड़ेगी पाखी
ये भी पढ़ें:हमले के वक्त जम्मू में ही थे पंकित, बोले- सदमे से बाहर आने में कई दिन लगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें