Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Ishani Life in Risk After Bapuji Gives Wrong Medicine

Anupama Spoiler: बापूजी की वजह से जाएगी ईशानी की जान? वृद्धाश्रम भेजने की जिद पर अड़ेगी पाखी

  • Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी और वनराज शाह बापूजी को दोषी ठहराने लगेंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 June 2024 11:41 AM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा में कहानी एक पड़ाव और आगे बढ़ चुकी है। डिंपल और टीटू की शादी के दौरान राहुल और गुलाटी का सच सामने आ चुका है। अनुपमा की बेगुनाही अब सबके सामने है और सभी ने उसे माफ भी कर दिया है, लेकिन पाकी, तोषू और वनराज शाह अभी भी मौके-बेमौके उस पर तंज कसना जारी रखे हुए हैं। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि बीजी और लीला के बीच टॉन्टबाजी होगी और वनराज शाह भी इस बात के मजे लेगा कि अनुपमा के चक्कर में अनुज कपाड़िया और यशदीप दोनों इस शादी में आ चुके हैं। लेकिन कहानी में एक और ट्विस्ट आएगा जब बापूजी से बहुत बड़ी गलती हो जाएगी।

बापूजी की वजह से जाएगी ईशानी की जान?

अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि ईशानी की तबीयत खराब हो जाएगी और किसी को परेशान करने की बजाए बापूजी खुद उसकी मदद करने का फैसला करेंगे। बापूजी को याद आएगा कि पाखी ने उन्हें बताया था कि अलमारी में ईशानी की दवा रखी है। वह अलमारी से निकालकर एक शीशी में रखा सिरप दे देंगे और इसके बाद ईशानी की तबीयत बुरी तरह बिगड़ जाएगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि पूरा शाह परिवार ईशानी को लेकर हॉस्पिटल के लिए दौड़ेगा।

पाखी और वनराज शाह लेंगे यह बड़ा फैसला

ईशानी की तबीयत बिगड़ती देखकर बापूजी का ब्लड प्रेशर लो होने लगेगा। वो समझ जाएंगे कि उनके हाथों ईशानी को कोई गलत दवा दे दी गई है। जब हालात बिगड़ने लगेंगे तो अनुपमा के पास भी फोन कॉल जाएगा और उसे पता चलेगा कि ईशानी की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई है। अब देखना होगा कि ईशानी की जान बच पाती है या नहीं। इसके अलावा ईशानी की तबीयत बिगड़ने पर क्या पाखी बापूजी पर भी इल्जाम लगाएगी। क्या बापूजी की तबीयत भी अपनी परपोती की तबीयत बिगड़ती देखकर बिगड़ जाएगी। ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब मिलने बाकी हैं।

अनुपमा फिर लेगी बापूजी और बा का पक्ष

फैन थ्योरीज की मानें तो ईशानी की जान बच जाने पर पाखी घरवालों के सामने एक ऐसा प्रस्ताव रखेगी जिसे सुनकर सभी दहल जाएंगे। पाखी कहेगी कि बढ़ती उम्र के साथ बापूजी की याद्दाश्त खराब होती जा रही है और कई बार उन्हें दिखाई नहीं देने के चलते भी वो गड़बड़ कर देते हैं। ऐसे वो पाखी बापूजी को वृद्धाश्रम भेजने को कहेगी। शुरू में वनराज भड़क जाएगा लेकिन बाद में उसकी कुंद बुद्धि को यह फैसला सही लगने लगेगा। बापूजी गिल्ट में होने के चलते खुद भी इस बात पर राजी हो जाएंगे, तब अनुपमा दखल देगी और बापूजी को अपने साथ चलने को कहेगी।

ये भी पढ़ें:हमले के वक्त जम्मू में ही थे पंकित, बोले- सदमे से बाहर आने में कई दिन लगे
ये भी पढ़ें:गुलाटी नहीं श्रुति है असली मास्टर माइंड, मीडिया में लीक की थी कॉकरोच वाली खबर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें