आफत बन गया था लगान फिल्म का यह गाना, सिलवाना पड़ा था विशालकाय पर्दा, फिर आमिर खान ने निकाला गजब का सॉल्यूशन
- Lagaan Movie Song Shooting: आमिर खान की मल्टीस्टारर फिल्म लगान का हर सीन खास है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म का एक गाना ऐसा भी था जो मेकर्स के लिए आफत की जड़ बन गया था।
साल 2001 में आई आमिर खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'लगान' एक ब्लॉकबस्टर हिट थी। महज 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 65 करोड़ रुपये से भी ज्यादा था। फिल्म में कई ऐसे सीन थे जिन्हें फिल्माने में मेकर्स को मुश्किल आई लेकिन सबसे बड़ी आफत बन गया था वो गाना, जिसे विजुलाइज तो किया गया था, लेकिन शूट कैसे किया जाएगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। बहुत वक्त तक माथापच्ची करने के बाद एक बहुत विशालकाय पर्दा तैयार सिलवाने का फैसला लिया गया, लेकिन जब इससे भी बात नहीं बनी, तो और दूसरे विकल्प भी सोचे गए। तो चलिए जानते हैं क्या है 'लगान' फिल्म की शूटिंग का यह किस्सा।
आफत बन गया था 'लगान' का यह गाना
राइटर डायरेक्टर अनिल मेहता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब 'घनन-घनन' सॉन्ग की शूटिंग करनी थी तो इसमें दिखाना था कि बहुत सारे बादल आते हैं और कास्ट को ढंक लेते हैं। अब क्योंकि आमिर खान ने यह पूरा सीक्वेंस दोपहर में शूट करने के बारे में सोचा था तो एक बड़ी मुश्किल यह थी कि कास्ट के चेहरो पर अचानक से अंधेरा होते हुए दिखाना था। वो भी इस तरह जैसे बादलों के छा जाने पर अचानक होने लगता है। लेकिन उन दिनों ना तो VFX हुआ करते थे और ना ही CGI की मदद से इस काम को किया जा सकता था।
मेकर्स को सिलवाना पड़ा विशालकाय पर्दा
लिहाजा मेकर्स को कोई ऐसा रास्ता निकालना था जिससे काम भी बना जाए और सीन देखने में कनविंसिंग लगे। अनिल मेहता ने बताया कि काफी देर तक सोचने के बाद किसी ने सुझाव किया कि क्यों ना एक विशालकाय पर्दा सिलवा लिया जाए जो अचानक जब कास्ट के ऊपर लाया जाएगा तो धूप से अचानक अंधेरा होता दिखाई पड़ेगा। इस पर्दे को सिलवाने का ऑर्डर दे दिया गया और एक कई सौ मीटर का पर्दा सिलवाकर सेट पर ले आया गया। लेकिन अब मुश्किल यह थी कि खुले मैदान में जब यह पर्दा इतनी हाइट पर फैलाया जाता तो वह हवा से उड़ जाता और अपने साथ सब कुछ उखाड़कर ले जाता।
आमिर खान ने निकाला गजब का सॉल्यूशन
लेकिन किसी तरह यह सीक्वेंस कुछ हद तक शूट किया गया और इसके बाद डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के कोरियोग्राफर के साथ मिलकर तय किया कि डांस सीक्वेंस को इतना लंबा रखा जाए कि बादलों वाला शॉट दिखाने के बाद काफी देर तक एक्टर्स को नाचते गाते ही दिखाते रहा जाएगा। इसके अलावा बादलों के छाने के बाद पूरी कास्ट को घने बादलों के नीचे दिखाने का सॉल्यूशन आमिर खान ने दिया और कहा कि बादलों के छाने के बाद वाले शॉट शाम को सूरज ढलने के बाद फिल्माए जाएं और फिर दोनों सीक्वेंस जोड़ने पर ऐसा लगेगा जैसे बादलों के छाने के बाद किरदार खुशी से झूम रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।