Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Dimple to Go Against Vanraj Shah Decision

Anupama Spoiler Alert: शादी टूटती देख बड़ा कदम उठाएगी डिंपी, शाह परिवार के पांव तले खिसकेगी जमीन

  • Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल में आगे आप देखेंगे कि तपिश का सच सबके सामने लाने की वनराज शाह की कोशिश उसी पर उलटी पड़ जाएगी।

Puneet Parashar नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 2 July 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह निवास में हुए इस जोरदार तमाशे के बाद डिंपल अचानक दौड़कर जाएगी और खुद को एक कमरे में बंद कर लेगी। सभी लोग घबरा जाएंगे और दरवाजा पीटने लगेंगे। सभी डिंपल से दरवाजा खोलने को कहेंगे। इन लोगों में तपिश भी होगा जिसे वनराज फौरन वहां से चले जाने को कहेगा, लेकिन तपिश कहेगा कि जब तक डिंपी बाहर नहीं आती तब तक वो कहीं नहीं जाएगा। अनुपमा दोनों को बाहर जाने कहेगी और खुद सिचुएशन को संभालेगी।

खुद को रूम में बंद कर लेगी होने वाली दुल्हन

वो दरवाजे के बाहर ही बैठकर डिंपल से बात करने की कोशिश करेगी। डिंपल अनुपमा को बताएगी कि उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है लेकिन वो सब कुछ साइड में रखकर सिर्फ अपने बारे में सोचना चाहती हूं। इस पर अनुपमा कहेगी कि तू सोच ना बेटा। तुझे अपने बारे में सोचने से कौन रोक रहा है। तब डिपंल अनुपमा को अपने दिल की बात बताएगी। परिवार के सभी लोग जब बाहर खड़े डिंपल के बाहर आने का इंतजार कर रहे होंगे तब अनुपमा उसे लेकर बाहर आएगी।

वनराज शाह के खिलाफ फैसला लेगी डिंपी

तपिश भी वहीं शादी के मंडप के पास खड़ा होगा और बाकी परिवार भी वहीं मौजूद होगा। तब यहां पर डिंपल अपना फैसला सुनाएगी। माना जा रहा है कि डिंपी पूरे शाह परिवार और अपने ससुर के खिलाफ जाकर तपिश से शादी करने का फैसला लेगी। लेकिन इसके बाद वनराज शाह और लीला क्या तमाशा करेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा। बता दें कि वनराज शाह किसी भी सूरत में यह शादी नहीं होने देना चाहता है और उसने इस शादी को तोड़ने के लिए लंबी प्लानिंग की है।

वनराज फिर अड़ाएगा सुधरती चीजों में टांग

वहीं तपिश, डिंपल, अनुपमा और अनुज कपाड़िया ने हमेशा ही चीजों को पॉजिटिव लिया है और अब फैन थ्योरीज की मानें तो हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद इस कहानी का क्लाइमैक्स पॉजिटिव रहेगा। हालांकि वनराज शाह बीच में टांग जरूर अड़ाएगा। उस सिचुएशन को कैसे अनुपमा हैंडल करेगी यह देखना होगा। शो के अपकमिंग ट्विस्ट जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें