Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNawazuddin Siddiqui Calls Himself Ugliest Actor in Industry Reveals the Reason

'मैं फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बदसूरत एक्टर हूं', नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया- जब खुद को आईने में देखते हैं तो...

  • Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने लुक्स के बारे में बात करते हुए कहा कि पता नहीं शक्लों से हमारी नफरत क्यों है कुछ लोगों को। क्योंकि शक्ल ही ऐसी है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 July 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मानते हैं कि वो लुक्स के मामले में बॉलीवुड के सबसे बदसूरत एक्टर हैं। 'बजरंगी भाईजान', 'किक', 'रमन राघव' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इसके पीछे की वजह भी बताई। अपनी यूनिक क्राफ्ट और स्ट्रगल स्टोरी के लिए मशहूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी शक्ल के कुछ लोगों को नफरत है। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी से उनके लुक्स और उनके रंग को लेकर शुरू से ही सवाल किया जाता रहा है।

'मैं फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बदसूरत एक्टर हूं'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा, "पता नहीं शक्लों से हमारी नफरत क्यों है कुछ लोगों को। क्योंकि शक्ल ही ऐसी है। इतने बदसूरत हैं हम लोग। जब अपने आप को आईने में देखते हैं तो हमें भी लगता है। हम भी बोलते हैं अपने आप को 'क्यों आ गए फिल्म इंडस्ट्री में इतने गंदी शक्ल लेकर?' नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा- फिजिकली मैं फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बदसूरत एक्टर हूं। मैं तो यह मानता हूं। क्योंकि शुरू से यह सब सुनते आ रहा हूं और अभी मानने भी लगा हूं।

संजय की फिल्म में किया था छोटा सा रोल

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने काम के दम पर खुद को साबित किया है और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में एक छोटा सा रोल करने वाले एक्टर ने कैसे धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बना ली, यह सभी ने देखा है। नवाजु्द्दीन सिद्दीकी थोड़ी डिफरेंट तरह की फिल्में चुनने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्होंने जिस भी फिल्म में काम किया है, उसमें आर्ट के मामले में कभी भी अपने दर्शकों को निराश नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वो शुक्रगुजार हैं कि उन्हें इतनी अलग तरह के किरदारों के निभाने का मौका मिला है।

हाल ही में रिलीज हुई है नवाज की यह फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछली बार फिल्म हड्डी में नजर आए थे। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज हुई यह फिल्म एक ट्रांसजेंडर की कहानी सुनाती है। हाल ही में उनकी फिल्म Rautu Ka Raaz रिलीज हुई है। यह फिल्म भी जी-5 पर ही रिलीज हुई है। आनंद सुरापुर के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक मिस्ट्री मूवी है जिसमें अतुल तिवारी, राजेश कुमार और नारायणी शाष्त्री ने अहम किरदार निभाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें