सलमान को देखते ही गले लग गईं कोकिलाबेन अंबानी, भाई जान ने इवेंट में गाया 'ओ ओ जाने जाना'
- सलमान खान को सामने देखते ही कोकिलाबेन अंबानी ने गले लगाकर दिया आशीर्वाद। एक्टर ने जामनगर इवेंट में आए गेस्ट के लिए गाया अपना पॉपुलर गाना 'ओ ओ जाने जाना' दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अंबानी परिवार के साथ गुजरात के जामनगर में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं। अब सलमान का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्टर को अपनी फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का 'ओ ओ जाने जाना' गाते देखा जा सकता है। इस मौके पर सलमान ने ब्राउन लेदर जैकेट और ब्लू जींस कैरी की हुई है। हाथ में माइक लिए वो गेस्ट को एंटरटेन करते दिख रहे हैं। सलमान को गाना गाते देख इवेंट में शामिल सभी लोग खुशी से एक्टर को चियर्स करने लगते हैं। गिटारिस्ट के साथ सलमान की जुगलबंदी का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
सलमान खान रिलायंस रिफाइनरी के सिल्वर जुबली इवेंट में भी शामिल हुए थे। इस इवेंट से भी एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है जिसमें कोकिलाबेन अंबानी, सलमान को बेटे की तरह प्यार देती दिख रही हैं। इवेंट में शामिल होने के दौरान सलमान सभी को ग्रीट करते हैं। तभी उनकी नजर ऑडियंस में बैठी कोकिलाबेन अंबानी पर पड़ती है और वो उन्हें मिलने पहुंच जाते हैं। सलमान को देख कर कोकिलाबेन उन्हें गले लगा लेती हैं। वीडियो-
बता दें, सलमान खान और अनंत अंबानी खास बांड शेयर करते हैं। अपने भाईजान के लिए अंबानी परिवार के छोटे लाड़ले ने जामनगर का अपना घर खोल दिया था। बम पटाखों से एक्टर और उनके परिवार का स्वागत किया था। सलमान ने भी दोस्ती निभाई और अनंत के साथ जामनगर मॉल पहुंचे, उनकी पत्नी राधिका अर्चेंट के साथ इवेंट अटेंड किए। अब बीती रात सलमान और उनका परिवार वापस मुंबई आ गया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान आने वाले दिनों में बड़ा धमाका करने वाले हैं। उनकी फिल्म सिकंदर का टीजर जबरदस्त हिट रहा। अब फैंस को फिल्म का इंतजार है। एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म ईद पर दस्तक देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।