Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkgf star yash talks about why he is doing ramayan raavana role read

इसलिए रामायण में रावण का किरदार निभाना चाहते हैं KGF स्टार यश, कहा-कोई दूसरा रोल देते, मैं नहीं करता

  • नितेश तिवारी की रामायण में KGF एक्टर यश रावण का किरदार निभाने वाले हैं। अपने इस किरदार के बारे में एक्टर ने हाल में एक इंटरव्यू में बात की। यश ने बताया कि अगर उन्हें रावण के अलावा कोई और रोल ऑफर किया जाता वो नहीं करते, रावण उनके लिए बेहद खास है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 11:11 AM
share Share
Follow Us on
इसलिए रामायण में रावण का किरदार निभाना चाहते हैं KGF स्टार यश, कहा-कोई दूसरा रोल देते, मैं नहीं करता

नितेश तिवारी की रामायण सबसे चर्चित फिल्म है। इस फिल्म में रणबीर कपूर को राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आने वाली है। फिल्म में रावण का किरदार KGF स्टार यश निभाते दिखेंगे। हाल में एक इंटरव्यू में यश ने अपने अपने रावण के किरदार के बारे में खुलकर बात की। एक्टर ने बताया उन्होंने इस तरह का किरदार पहले कभी नहीं निभाया है, इसलिए वो रावण को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। ये फिल्म और किरदार उनके करियर के लिए बेहद खास होने वाला है।

इंडिया टुडे से बातचीत में यश ने कहा कि मेरे लिए रावण का किरदार बहुत ही खास है। मैंने ये किसी और कारण से नहीं की है। अगर कोई मुझसे पूछता कि रावण के अलावा रामायण में कोई और किरदार कर लो तो मैं मना कर दूंगा। मुझे इस किरदार में अलग-अलग शेड्स पसंद हैं। रावण के किरदार को कई तरह से निभाया जा सकता है। यश ने रामायण में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है।

नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट रामायण की शूटिंग पिछले साल ही शुरू कर दी गई थी।रणबीर और साई ने अपने हिस्से के सीन शूट कर लिए थे और अब यश रावण के सीन शूट कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल हनुमान के किरदार में दिखेंगे। ऐसी खबरें थीं कि पहले सनी, यश के साथ अपने सीन को पूरा करेंगे और आखिरी शेड्यूल में सभी एक्टर्स एक साथ अपने किरदारों के लिए शूट करेंगे।

ये एक बेहद खास फिल्म होने वाली है जिसे थिएटर पर देखने के लिए करीब दो सालों का लंबा इंतजार करना होगा। फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। पहला भाग 6 नवंबर 2026 को रिलीज होगा और आखिरी भाग 2027 में। यश केफ्यूचर प्रोजेक्ट की बात करें तो एक्टर KGF: चैप्टर 2 की सफलता के बाद अब टॉक्सिक नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें