कैटरीना कैफ के बार्बी लुक की हो रही है तारीफ, यूजर्स ने विक्की कौशल को बताया ग्रीन फ्लैग हस्बैंड
- कैटरीना कैफ अपनी दोस्त की शादी के रिसेप्शन में बार्बी डॉल बनीं नजर आई। एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें विक्की कौशल के साथ पार्टी से निकलते देखा जा रहा है। इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए यूजर्स ने एक्टर को ग्रीन फ्लैग हस्बैंड बताया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पिछले कुछ दिनों से अपनी बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कोहली के शादी के फंक्शन में बिजी थीं। एक्ट्रेस के कई वीडियोज सामने आए जिसमें उन्हें परफॉर्म करते देखा गया था। अब एक नए वीडियो ने फैंस को खुश कर दिया है। दरअसल, बीती रात कैटरीना ने पति विक्की कौशल के साथ दोस्त की शादी के रिसेप्शन में बार्बी डॉल बनी हुईं शामिल हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टार कपल रिसेप्शन के बाद अपने घर को लौटते देखे गए। इस मौके पर दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लैक सूट में विक्की, कैटरीना का हाथ पकड़ कर उन्हें गाड़ी तक एस्कॉर्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस पिंक ऑफ शोल्डर ड्रेस में किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस, स्टार कपल की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर विक्की को ग्रीन फ्लैग हस्बैंड बताया, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘केन को बार्बी मिल गई’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी है’, एक और यूजर ने लिखा, ‘काश ये भी फिल्म में साथ आए।’
बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साल 2021 में राजस्थान के उदयपुर के ग्रैंड फंक्शन में शादी की थी। फंक्शन में दोनों की तरफ से सिर्फ 120 लोग ही शामिल हुए थे। शादी के बाद से ये जोड़ी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ अच्छे से संभाल रहे हैं। दोनों अक्सर साथ में हॉलिडे मनाने जाते रहते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा से कमाल कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक चल रही है। कलेक्शन के मामले में ये एक्टर की सबसे शानदार फिल्म है। दूसरी तरफ कैटरीना पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे से गायब है। आने वाले समय में एक्ट्रेस अपने नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।