Kalki 2898 AD Worldwide: सिर्फ 7 दिन में 700 करोड़ की कमाई? कल्कि ने निकाली लागत, अब नोट छापना शुरू
- Kalki 2898 AD Worldwide Box Office: प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। सिर्फ 6 दिन में फिल्म की कमाई 680 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है।
Kalki 2898 AD Worldwide Box Office: प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है। तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म अपना बजट निकालकर प्रॉफिट जोन में कदम रख चुकी है और भारी-भरकम बजट वाली इस फिल्म को यह करिश्मा करने में एक हफ्ते से भी कम वक्त लगा है। प्रोड्यूसर्स ने एक प्रेस नोट में बताया है कि 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का Day 6 तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 680 करोड़ रुपये हो गया है।
सिर्फ 6 दिन में निकाला बजट, अब नोट छापना शुरू
यानि सातवें दिन फिल्म 700 करोड़ क्लब में कदम रख देगी। मेकर्स के मुताबिक कल्कि 2898 एडी ने मंगलवार को 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जिसे जोड़कर इसका अभी तक का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 680 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का इस हफ्ते का अभी तक का कलेक्शन काफी सधा हुआ रहा है और प्रेस नोट में बताया गया है कि सिर्फ उत्तर भारत से ही फिल्म ने करीब-करीब 150 करोड़ रुपये अभी तक कमा लिए हैं। वहीं नॉर्थ अमेरिका से फिल्म की अभी तक की कमाई $12.75 मिलियन की कमाई की है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने देखी फिल्म
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को हाल ही में मुंबई के एक थिएटर के बाहर स्पॉट किया गया। जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे दीपिका-रणवीर ने साथ में 'कल्कि 2898 एडी' एन्जॉय की। फिल्म देखने के बाद रणवीर सिंह ने प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की जमकर तारीफ की। बता दें कि क्रिटिक्स के साथ-साथ फिल्म को पब्लिक से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 8 से ज्यादा है जिसे काफी अच्छा माना जाता है। क्योंकि अभी बॉक्स ऑफिस पर इससे बड़ी फिल्म नहीं है तो इसका सीधा एडवांटेज कल्कि को मिलेगा।
महाभारत काल से जोड़ी गई है फिल्म की कहानी
महाभारत की कहानी को वर्तमान और भविष्य से जोड़ती इस स्काय फाय फिल्म में प्रभास भैरव का किरदार निभा रहे हैं और अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में एक AI बॉट भी है जिसे बुज्जी नाम दिया गया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण एक प्रेग्नेंट लैब सब्जेक्ट के किरदार में हैं और कमल हासन सुप्रीम येस्किन का रोल कर रहे हैं। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इसने अपनी लागत निकाल ली है, और अब देखना होगा कि इसका कुल कलेक्शन कितना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।