Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 3 July 2024 Written Update Dimple Forgives Tapish But Vanraj Did Not

Anupama 3 July: तपिश को माफ कर देगी डिंपल, वनराज शाह फिर फैलाएगा रायता?

  • Anupama 3 July 2024: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा लड़-भिड़कर किसी तरह डिंपल और तपिश की शादी टूटने से रोक लेगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 02:45 PM
share Share
Follow Us on

Anupama 3 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि तमाशे के बाद वनराज शाह मटके से हवन कुंड में पानी डालने जा रहा होगा जब अनुपमा उसे रोकेगी और दोनों एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करेंगे। अनुपमा कहेगी कि अगर प्यार डिंपल और टीटू का है तो शादी के होने ना होने का फैसला भी डिंपल ही लेगी। तमाशे के बीच डिंपी दौड़कर जाएगी और खुद को कमरे में लॉक कर लेगी। सभी बुरी तरह घबरा जाएंगे और दरवाजा पीटने लगेंगे। सब डिंपी से दरवाजा खोलने को कहेंगे लेकिन डिंपी नहीं मानेगी। यहां वनराज शाह और टीटू के बीच भी काफी बहसबाजी होगी।

तपिश को माफ कर देगी डिंपल लेकिन...

फाइनली अनुपमा सभी को बाहर भेज देगी और डिंपी से दरवाजे के बाहर बैठकर ही बात करेगी। तब डिंपल दरवाजा खोल देगी और अनुपमा उसे लेकर वापस मंडप में आएगी। डिंपल अपना फैसला सुनाते हुए कहेगी कि यह सच है कि टीटू ने उसका भरोसा तोड़ा है, लेकिन वह भी तो बहुत लंबे वक्त तक उसे अपने अतीत के बारे में बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी। डिंपी कहेगी कि तपिश का प्यार इतना बड़ा है कि उसने एक रेप विक्टिम, एक विधवा और एक बच्चे की मां से प्यार करने का फैसला किया। तो क्या वह उसकी यह छोटी सी भूल माफ करने की हिम्मत नहीं दिखा सकती। फाइनली डिंपी टीटू को स्वीकार कर लेगी।

समाज के सवाल पर क्या जवाब देगी डिंपी

वनराज शाह फिर से बीच में टांग अड़ाएगा और कहेगा कि तू पागल हो गई है डिंपी। समाज क्या कहेगा? तब डिंपल कहेगी कि वह पिछले पांच सालों से जिंदा लाश बनकर घूम रही है। तब तो यह समाज उसके आंसू पोछने नहीं आया। जब समाज ने उसके बारे में नहीं सोचा तो अब वो क्यों समाज के डर से इतना अच्छा लाइफ पार्टनर खो दे। डिंपी कहेगी कि समर का फैसला भी इस समाज के खिलाफ था, लेकिन आप सभी ने उसका साथ दिया। तो फिर अब क्यों तपिश में उन्हें खोट नजर आ रही है।

अनुपमा के सपोर्ट में आ जाएगी लीला बा

अनुपमा भी सभी को समझाएगी कि कैसे तपिश एक अच्छा लड़का है और कोई भी मां वही करती जो सुशमा जी ने किया। अनुपमा कहेगी कि अगर क्राइम करना गलत है तो क्राइम को सहना भी गलत है। और फिर सुशमा जी ने जो किया, वो भी उनकी जहग वही करतीं। अनुपमा की बातें सुनकर लीला भी उसके फेवर में आ जाएगी। सब ठीक होने लगेगा और फिर डिंपी और तपिश वनराज शाह को मनाने की कोशिश करेंगे और कहेंगे कि वो आशीर्वाद देकर यह शादी हो जाने दे। लेकिन वनराज बिना कुछ कहे चुपचाप वहां से चला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें