Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSharvari Wagh MakeUp for Munjya Prosthetics Used to Take 5 Hours Each Day

'मुंज्या' वाले मेकअप में रोज लगते थे 5 घंटे, जानिए शूटिंग में क्या थी सबसे बड़ी मुसीबत

  • Sharvari Wagh MakeUp for Munjya: फिल्म में जब शरवरी वाघ (बेला) पर मुंज्या की आत्मा सवार होती है तो वह काफी हद तक मुंज्या जैसी दिखने लगती हैं। जानिए कैसे होता था फिल्म के लिए उनका मेकअप।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

Munjya Look MakeUp: सिर्फ 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 118 करोड़ 51 लाख रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। शरवरी वाघ और अभय वर्मा स्टारर यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रही। फिल्म का वो सीक्वेंस फैंस ने खूब एन्जॉय किया जब शरवरी वाघ यानि बेला में मुंज्या की आत्मा आ जाती है। इसके बाद उसका चेहरा और उसकी चाल-ढाल सब काफी हद तक मुंज्या जैसा हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरवरी वाघ को फिल्म के लिए मुंज्या वाला लुक लेने में 4 से 5 घंटे तक लग जाया करते थे।

तैयार होने में लग जाते थे 4-5 घंटे और फिर...

शरवरी वाघ ने फिल्म मुंज्या के लिए किए गए प्रोस्थैटिक मेकअप की तस्वीरें और इसका पूरा किस्सा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। शरवरी वाघ ने इस वीडियो में बताया, "जब मुंज्या के लिए प्रोस्थैटिक्स किए जा रहे थे तो हर रोज सुबह इसमें पांच घंटे लगा करते थे। सभी प्रोस्थैटिक को एक-एक करके जोड़ा जाता था। इसके बाद पूरे प्रोस्थैटिक मेकअप को हटाने में डेढ़ घंटा लगता था। हमारे पास 5-6 लोगों की एक टीम थी जो लगातार टच में रहती थी, क्योंकि इसमें बहुत छोटी-छोटी डिटेलिंग होती थी। आपको हर चीज को बहुत ध्यान से देखना पड़ता था।"

शवरवरी के लिए चुनौती बन गया था यह काम

शरवरी वाघ ने बताया कि उन्हें और फिल्म के निर्देशक आदित्य को कई चीजों पर काफी माथापच्ची करनी पड़ी। शरवरी वाघ ने बताया, "जब मुझमें मुंज्या की आत्मा मेरे शरीर में आ जाती है तब मुझे नहीं पता था कि मुझे अपनी बॉडी लैंग्वेज कैसी रखनी है। क्योंकि जिस मुंज्या को आपने फिल्म में देखना है वो CGI की मदद से बनाया गया किरदार है। वो एक वास्तविक इंसान नहीं है। तो जब मुंज्या की आत्मा मुझमें आती है तो हमारा आइडिया यह था कि उसकी चिल्लाहट और उसके एक्सप्रेशन्स को रियल रखा जाए। डायलॉग्स को उस तरह रखा गया था कि मुंज्या कैसे बात करता है।"

ऐसे डिसाइड किया गया मुंज्या का बॉडी लैंग्वेज

शरवरी वाघ ने बताया कि उन्होंने और आदित्य ने मिलकर यह तय किया कि मुंज्या किस तरह चलता फिरता होगा। एक्ट्रेस ने बताया, "जहां तक बॉडी लैंग्वेज की बात है तो हमने निर्देशक आदित्य सर के साथ टच में रहकर तैयार किया। मैंने और उन्होंने मिलकर इस बारे में बहुत बात की कि मुंज्या का बॉडी लैंग्वेज कैसा होना चाहिए। हम बहुत सारे वीडियो शूट करते थे ताकि किसी एक स्टाइल को पिक किया जा सके। और उसी तरह के बॉडी लैंग्वेज के साथ फिल्म को आगे बढ़ाया जा सके।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें