जावेद अख्तर को बेटे फरहान से मिलने के लिए 3-4 दिन पहले लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट, कहा- जीवन ऐसा ही है
- जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वो हर मुद्दे पर अपनी बात रखने से जरा भी झिझकते नहीं हैं। इसी बीच अब जावेद ने अपने बेटे और एक्टर फरहान अख्तर को लेकर बात की।
जाने माने स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वो हर मुद्दे पर अपनी बात रखने से जरा भी झिझकते नहीं हैं। इसी बीच अब जावेद ने अपने बेटे और एक्टर फरहान अख्तर को लेकर बात की। जावेद ने बेटे संग अपनी बॉन्ड के साथ-साथ इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें फरहान से मिलने के लिए कई दिनों पहले अपॉइंटमेंट लेनी पड़ती है।
परिवार को लेकर की बात
जावेद अख्तर हाल ही में अमेरिका गए थे, जहां उन्होंने जैदी चैनल को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान बातचीत में जावेद ने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। जावेद ने कहा, 'मेरा परिवार बहुत छोटा है। मेरे परिवार में सिर्फ एक बेटा, एक बेटी और मैं और पत्नी (शबाना) हैं। मैं और शबाना साथ रहते हैं। मेरी बेटी का एक अलग घर है और मेरे बेटे का एक अलग घर है।'
बचपन के दिनों को किया याद
इस दौरान बातचीत में जावेद अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि जब हम छोटे थे, तब ये जानकर बहुत अजीब लगता था कि अमेरिका या इंग्लैंड में रहने वाले लोगों को अपने रिश्तेदारों से मिलने से उन्हें पहले फोन करना पड़ता था। दूसरे लोग यह सुनकर शॉक्ड रह जाते हैं। अब, यही सब मेरे अपने परिवार के साथ है और ये ठीक भी लगता है।'
बेटे से मिलने के लिए लेना पड़ता है अपॉइंटमेंट
इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने ये भी बताया कि जब वो अमेरिका पहुंचे तो उनसे कोई पूछता है कि फरहान को क्यों नहीं लाए? इस पर जावेद ने कहा कि क्या वह जॉबलेस है या क्या? मुझे खुद उससे मिलने से पहले फोन करना पड़ता है। वो भी मेरे से पूछता है कि हम कब मिल सकते हैं। आमतौर पर हम 3 से 5 दिनों के बाद की अपॉइंटमेंट तय करते हैं। जीवन ऐसा ही है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।