'उस वक्त प्रेग्नेंट हो गई जब मुझे...', अमाला पॉल ने बताया कैसे प्रेग्नेंसी ने कैसे दी जिंदगी को दिशा
Amala Paul: प्रेग्नेंसी की वजह से अमाला पॉल की जिंदगी को मिली दिशा। बताया कैसे उस वक्त प्रेग्नेंट हो गई थीं जब उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि अपनी जिंदगी के साथ क्या करना है।

साउथ की स्टार एक्ट्रेस अमाला पॉल साल 2023 में जगत देसाई के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं और 2024 में उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। यह वो वक्त था जब अमाला काफी मुश्किल दौर से गुजर रही थीं और नहीं समझ पा रही थीं कि उन्हें अपनी जिंदगी के साथ क्या करना है। लेकिन उनकी प्रेग्नेंसी ने उन्हें अपनी जिंदगी में सही रास्ता चुनने और चीजें तय करने में काफी मदद की।
अमाला ने बताया मैं उस वक्त प्रेग्नेंट हो गई जब...
अमाला ने JWF बिंज के साथ बातचीत में बताया, "मैं उस वक्त प्रेग्नेंट हो गई जब मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अपनी जिंदगी के साथ आगे क्या करना है। लेकिन उस तजुर्बे ने मुझे एक तरह की दिशा दी और एक बेहतर इंसान बनाया। जिंदगी में हर चीज उस नन्हीं सी जान के बारे में हो गई थी जो मेरे भीतर पल रही थी। मुझे समझ ही नहीं आया कि मेरे भीतर का वो 'अहम' कहां चला गया। लेकिन मुझे यह सब अच्छा लग रहा था।"
कुछ महीने की रिलेशनशिप में हो गई थीं प्रेग्नेंट
अमाला ने बताया कि वो और उनके पति जगत देसाई को साथ रहते बस कुछ ही महीने हुए थे जब उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं। शादी तो बाद में हुई। अमाला ने यह भी कहा कि उनके पति जगत उनकी जिंदगी में सबसे बड़ी नेमत बनकर आए। अमाला का स्ट्रगल 2020-2021 में शुरू हुआ था, जब उन्होंने अपने पिता को खो दिया और कोविड-19 के दौरान भावनात्मक रूप से टूट गईं। इस दौरान अमाला को मानसिक बीमारियों के लक्षण भी महसूस होने लगे।
सोलो ट्रिप पर निकलीं और किया खुद से कनेक्ट
आखिरकार अमाला ने एक सोलो ट्रिप पर जाने का फैसला किया और वह बाली, थाइलैंड, श्रीलंका और लंदन अकेली घूमीं। इस दौरान उन्हें कुछ कमाल के अहसास हुए। उन्होंने एक बार फिर खुद अपने आप से कनेक्ट करने को समझा। एक्ट्रेस ने इस बारे में बताया, "आप दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं कि वो आपको बचाएंगे। आपको खुद ही अपना रास्ता तलाशना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।