Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHrithik Roshan, Farhan Akhtar, and Abhay Deol Relive Zindagi Na Milegi Dobara Over Dinner

ऋतिक रोशन ने फरहान अख्तर-अभय देओल की मुलाकात ने ZNMD 2 पर दिया हिंट

  • ऋतिक रोशन ने फरहान अख्तर और अभय देओल के साथ डिनर का वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी मस्ती देखकर फैंस को जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की याद आ गई। इस वीडियो ने फिल्म के सीक्वल की उम्मीदें भी जगा दी हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
ऋतिक रोशन ने फरहान अख्तर-अभय देओल की मुलाकात ने ZNMD 2 पर दिया हिंट

ZNMD ऋतिक रोशन अपनी फिल्म ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा के को-स्टार्स के साथ शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं। हाल ही में तीनों एक्टर्स अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर डिनर डेट पर मिले। ऋतिक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें, फरहान अख्तर और अभय देओल को एक रेस्टोरेंट में समय बिताते देखा जा सकता है। इस वीडियो में इनका मस्तीभरा अंदाज़ देखकर आपको जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की याद जरूर आ जाएगी। ऋतिक ने इस वीडियो में ज़ोया अख्तर को भी टैग किया है। खास बात यह है कि बैकग्राउंड में फिल्म का गाना ‘सेनोरिटा’ बज रहा है।

ऋतिक, फरहान और अभय की दोस्ती इस फिल्म के दौरान काफी गहरी हुई थी। 2011 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने तीन दोस्तों की स्पेन ट्रिप और उनकी जिंदगी में आए बदलावों को खूबसूरती से दिखाया था। ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इस वीडियो के बाद फैंस जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2 के लिए उम्मीदें जता रहे हैं।

ऋतिक रोशन की बात करें तो वे अपनी दमदार एक्टिंग और डांसिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्हें सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा में काफी पसंद किया गया। दीपिका पादुकोण के साथ उनकी फाइटर भी बड़ी हिट रही। अब एक्टर, जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 में व्यस्त हैं, जो पहले भाग से भी ज्यादा जबरदस्त होगी। इसके बाद कृष 4 की शूटिंग शुरू करेंगे। साथ ही, यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अल्फा में भी नजर आएंगे, हालांकि इसमें उनका रोल लीड नहीं होगा।

दूसरी ओर, फरहान अख्तर भी एक रोड ट्रिप आधारित फिल्म बना रहे हैं, जो जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की याद दिलाएगी। इसमें प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है। हालांकि, तीनों सुपरस्टार्स के शेड्यूल के कारण फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें