Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडEmraan Hashmi was First Choice for Aashiqui 2 How Aditya Roy Kapur Jumped In Casting

इमरान हाशमी थे आशिकी-2 के हिट होने की असली वजह, डायरेक्टर मोहित सूरी को दी थी यह गजब की टिप

इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में खुद यह बताया था कि आशिकी-2 फिल्म पहले उन्हें ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने यह फिल्म एक वाजिब कारण बताते हुए रिजेक्ट कर दी और निर्देशक को बहुत काम की सलाह दी जिसकी वजह से फिल्म बाद में सुपरहिट रही।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 07:02 PM
share Share

Aashiqui 2 Casting Trivia: साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी 2' ब्लॉकबस्टर हिट थी। महज 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 109 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर ने लीड रोल प्ले किया था और श्रद्धा कपूर फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं। लेकिन कम लोग जानते हैं कि आदित्य इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी। इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह फिल्म पहले उनके पास आई थी। लेकिन उन्होंने एक वैलिड रीजन देते हुए यह फिल्म रिजेक्ट कर दी थी और माना जाता है कि इसी वजह से फिर 'आशिकी 2' सुपरहिट भी रही।

पहले इमरान हाशमी को मिली थी फिल्म

इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में बताया, "आशिकी पहले मेरे पास आई थी। आशिकी-2... जिसके लिए मैंने मोहित (मोहित सूरी - डायरेक्टर) से कहा भी कि मैं इस फिल्म के लिए ठीक नहीं हूं। क्योंकि आशिकी ब्रांड को नए चेहरों के साथ बिल्ड किया जाना चाहिए, जिनको लेकर कोई पब्लिक परसेप्शन (बनी बनाई इमेज) नहीं है। क्योंकि जो ऑरिजनल आशिकी थी, उसकी कास्ट के लिए लोगों का परसेप्शन नहीं था, इसलिए वो फिल्म चल गई।"

डायरेक्टर को दिया था यह कारगर सुझाव

इमरान हाशमी ने बताया कि निर्देशक मोहित सूरी ने आकर उन्हें स्क्रिप्ट सुनाई और कहा कि भट्ट साब और मैं दोनों चाहते हैं कि तुम यह फिल्म करो। अब वो म्यूजिकली ड्रिवेन फिल्म थी, रोमांटिक फिल्म थी, लेकिन मैंने कहा कि यह फिल्म मेरे साथ मत करो। किसी ऐसे को साइन करो जिसका चेहरा पब्लिक के लिए अनजान हो। जब इमरान हाशमी से पूछा गया कि क्या आपको इस बात का पछतावा होता है कि आपने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था? तो जवाब में उन्होंने कहा- मुझे कोई पछतावा नहीं है।

इमरान बोले- मेरी तब एक बनी हुई इमेज थी

इमरान हाशमी ने कहा कि उन्होंने जो सुझाव दिया था वह उन्हें उस वक्त बिलकुल ठीक लॉजिक लगा था। उन्होंने कहा कि वो फिल्म चली क्योंकि नई कास्टिंग थी। मैं उस फिल्म के लिए सही चॉइज नहीं होता क्योंकि मेरी तब एक इमेज थी। बता दे कि इमरान हाशमी ने पिछले कुछ वक्त में अपने किरदारों को लेकर काफी प्रयोग किया है। टाइगर-3 में उन्हें निगेटिव रोल में लोगों ने काफी पसंद किया। अब वह जल्द ही तेलुगू फिल्म They Call Him OG और G2 में नजर आएंगे। माना जा रहा है कि दोनों ही फिल्में इस साल के अंत से पहले रिलीज होंगी।

ये भी पढ़ें:सुहाना ने अनंत की शादी में पहनी 2 साल पुरानी साड़ी! लोग बोले- अरे भाई बरसात…
ये भी पढ़ें:बिग बॉस के घर में इन तीनों से अदनान की नहीं बनेगी बात, बोले- अगर पंगा लिया तो…
ये भी पढ़ें:आसिम ने अभिषेक से जूता चाटने को कहा, KKK 14 में दिखेगा बिग बॉस वाला माहौल?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें